X

Fix Wi-Fi Connection Problems | वाई-फाई कनेक्शन प्रॉब्लम को कैसे ठीक करे ?

Computershala.com

आप में से बहुत से लोग internet का उपयोग Wi-Fi के द्वारा करते होगे। ये internet से connect होने का अच्छा माध्यम है। but, जब आप आपकी device पर ऑफिस का कोई काम कर रहे हो, पढ़ाई कर रहे हो या कोई अन्य जरुरी काम कर रहे हो और अचानक से आपके device का Wi-Fi Connection काम करना बंद कर दे तो आपके सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है इस समस्या का समाधान कैसे करना है ये आज हम आपको बतायेगे कि वाई-फाई कनेक्शन प्रॉब्लम को कैसे ठीक करे ? | Fix Wi-Fi Connection Problems

Wi-Fi का fullform है Wireless Fidelity ये computers, smartphones, or अन्य devices को internet से connect करने के लिए या किसी विशेष क्षेत्र में एक दुसरे के साथ wireless तरीके से communicate करने वाली सुविधा को Wi-Fi कहते है। यह internet उपलब्ध कराने का काम करता है।

Also Read: Private Browsing Kya Hai Aur Kaise Ki Jati Hai

Fix Wi-Fi Connection Problems | वाई-फाई कनेक्शन प्रॉब्लम को कैसे ठीक करे ?

जब आपका Wi-Fi connection काम नही करता है तो आप नीचे दी गए solutions से Wi-Fi Connection Problems को हल करने का प्रयास करे :-

1. Double Check the Wi-Fi Password | वाई -फाई पासवर्ड की दोबारा जाँच करे

ज्यादातर Wi-Fi router से connect करने के लिए आपको एक password की जरुरत होगी। यह password router या access point के owner द्वारा दिया जाता है। यदि password में एक भी character Typo है So आप connect नही कर पाएगे।

इसलिए सुनिश्चित करे कि आपके पास सही Wi-Fi password है यदि आवश्यक हो तो इसे दोबारा check करे इसे एक कागज पर दो बार लिखे then इसे connecting device के सेटअप या configuration app में फिर से डाले और देखे कि इससे मदद मिलती है। अगर नही तो अगली step पर जाए और जानिए, How to Fix Wi-Fi Connection Problems.

2. See if the Connection Requires a WiFi Login Page | देखे कि क्या कनेक्शन को वाई-फाई लॉग इन की आवश्यकता है

कुछ businesses (जैसे hotel, restaurants, airlines आदि ) एक open network प्रदान करते है जो किसी web browser में Wi-Fi Login Page या Portal का उपयोग करके access करने को प्रतिबंधित करता है। आपको business द्वारा दिए गए ये Login Page एक विशेष username और password के साथ sign-in करते है।

यदि आप अपने device पर settings या configuration app में Wi-Fi access point से connect है, but कोई internet access नही देख रहे है, So उस device पर अपना browser open करे और किसी भी website पर जाने का प्रयास करे।

यदि business एक Login Page का उपयोग करता है then आपको आमतौर पर Login Page पर automatically redirect किया जाएगा जहाँ आप credentials को ठीक से डाल सकते है।

3. Restart Your Connecting Device | अपने कनेक्टिंग डिवाइस को रीस्टार्ट करे

यदि आपको Wi-Fi access point से connect करने में समस्या हो रही ही तो एक और आसान तरीका है जो आप कर सकते है। जिस device को connect करना चाहते है उस device को reboot या restart करे।

Device को restart करने से temporary bugs के कारण होने वाली समस्या हल हो जाती है क्योकि यह device को force करता है जिससे software और settings, scratch से reload हो जाए। restart होने के बाद Wi-Fi से connect करने का प्रयास करे। यदि connect नही होता है तो आगे सुझाव देखे।

4. “Forget” the Wi-Fi Network and Try Again | “Forget” वाई-फाई नेटवर्क और प्रयास करे

अब आप configuration app खोले (For example: android पर settings खोले) और उस Wi-Fi network का name tap करे जिसे आप connect करना चाहते है फिर save की गई settings को delete करे या “forget” के option को select करे।

After that, आप network के लिए scan कर सकते है और फिर से connect करने का प्रयास कर सकते है या Wi-Fi access point के लिए manually जानकारी डाल सकते है। यह तरीका विशेष रूप से सहायक होता है यदि router ने अपनी Wi-Fi settings बदल दी है लेकिन जिस device को आप connect करने के लिए उपयोग कर रहे है वह अभी भी पुरानी settings (जैसे पुराना password या बहुत तरह की security settings) के साथ configure है।

5. Restart Your Wi-Fi Router or Access Point | अपने वाई -फाई राऊटर या एक्सेस पॉइंट को रीस्टार्ट करे

यदि आपको अभी भी अपने Wi-Fi router से connect करने में समस्या हो रही है और router या access point पर आपका control है, So आप router को restart कर सकते है। यह temporary bugs or error states को clear करने में मदद करता है जो इसे ख़राब कर सकता है। यह connecting device को restart करने के समान है Router का restart scratch से settings को reload करने के लिए force करता है जिससे बहुत तरह की problems solve हो जाती है।

Router को restart करने से Network का उपयोग करने वाले अन्य लोगो को disrupt हो सकता है (जैसे streaming a TV show, backup रखना, gaming,video chatting, आदि) इसलिए इसे restart करने से पहले उन्हें बता दे।

Also Read: Google Lens Kya Hai? Google Lens Use Kaise Kare?

6. No Internet Access? Check Your Modem | इन्टरनेट उपलब्ध नही है? अपने मॉडेम की जाँच करे

यदि आप अपने Wi-Fi access point से जुड़े है, but आपको अभी भी internet access नही मिल रहा है, तो problem उस modem (cable, DSL, wireless आदि) के साथ हो सकती है जो आपके Wi-Fi router को internet connection feed कर रहा है।

Firstly, आप अपने ISP से यह देखने के लिए check करे कि आपके क्षेत्र में internet outage है। यदि नही है, तो अपने modem को restart करे ( unplug करे , 30 सेकंड प्रतीक्षा करे, फिर plug in करे), और सुनिश्चित करे कि आपके modem और आपके router के बीच Ethernet cable (यदि कोई हो) damage या unplug नही है।

7. Make Sure Wi-Fi Settings are Compatible With Your Device | सुनिश्चित करे कि वाई-फाई सेटिंस आपके डिवाइस के साथ कम्पेटिबल है

Wi-Fi वाले कई पुराने devices, modern Wi-Fi security connection standards का समर्थन नही करते है So, जब तक आपके router को backward-compatible security mode पर set नही किया जाता है, तब तक वे पुराने devices connect नही हो पाएगे।

For example: Nintendo DS (released in 2004) केवल WEP security का support करता है, WPA या WPA2 जैसे नए standards का support नही करता है।

Similarly, कुछ पुराने devices कुछ router द्वारा उपयोग किए जाने वाले नए frequency bands तक नही पहुँच सकते है, इसलिए सुनिश्चित करे कि आपका router legacy bands जैसे 2.4 GHz का support करता है।

8. Try a Different Frequency Band | एक अलग फ्रीक्वेंसी बेंड आजमाए

ज्यादातर modern Wi-Fi router कम से कम दो अलग-अलग frequency band के माध्यम से connection को support करते है, जिसमे 2.4 GHz और 5 GHz सामान्य है।

कुछ router compatible devices को higher-frequency से automatically connect कर देते है but, बाकी के लिए आपको हर एक frequency चाहिए इसके लिए आपको एक अलग SSID से connect करने की आवश्यकता होगी।

समस्या के समाधान के लिए यह जानना बहुत जरुरी है कि 5 GHz connection high speed देता है but, 2.4 की तुलना में कम range देता है। इसलिए यदि आपको अपने router के 5 GHz band पर reliable signal प्राप्त करने में problem हो रही है तो इसके बजाय 2.4 GHz connection के लिए प्रयास करे।

9. Consider Distance and Interference; Change Channel | दूरी और हस्तक्षेप पर विचार करे: चैनल बदले

Wi-Fi का radio signal, Inverse Square Law का पालन करता है जिसका मतलब है कि जैसे-जैसे आप अपने और router के बीच की दुरी बढ़ाते है strength of signal तेजी से घटती है। यदि आपको signal strength problem है तो आप router के करीब जा सकते है या अपने network में किसी point पर एक large antenna, more powerful router, या Wi-Fi repeater अथवा range-extender install करने पर विचार कर सकते है।

आप microwaves या किसी अन्य gadgets का radio interference check कर सकते है जो की similar frequencies (2.5 GHz या 5 GHz विशेष रूप से) का उपयोग करते है। ऐसे में आप interference करने वाले device को disable कर सकते है या interference करने वाले device के दूसरी तरफ दुसरे Wi-Fi access point के wired connection के साथ उनके चारो ओर route कर सकते है।

यदि आपको interference का संदेह है So, आप अपने Wi-Fi को एक अलग channel का उपयोग करने के लिए set करने का प्रयास कर सकते है जो कुछ प्रकार के interference से बच सकता है- विशेष रूप से आस-पास के WiFi network. For example: पडोसी या किसी business द्वारा संचालित।

10. Try a Different Device or Wi-Fi Adapter | कोई अलग डिवाइस या वाई-फाई अडेप्टर आजमाए

इतने उपाय करने के बाद हो सकता है कि problem connecting device में हो। न की router में या यह आपके device और router के unique combination में भी हो सकती है जो आमतौर पर आपकी Wi-Fi settings से सम्बंधित होती है।

कभी-कभी Wi-Fi adapters खराब हो जाते है या उनमे buggy drivers होते है। यदि आपका device अन्य Wi-Fi adapters (जैसे internal PCe cards या USB adapters) में plugging का support करता है then, आप एक नया Wi-Fi adapter खरीदने का प्रयास कर सकते है और या तो अपने device में वर्तमान में एक को बदल सकते है या पुराने को disable कर सकते है और नए को activate कर सकते है।

यदि नया adapter काम करता है तो आपका पुराना Wi-Fi adapter खराब था। यदि नया adapter काम नही करता है तो आप आगे के सुझावों को देखे और इसलिए सुनिश्चित करे कि आपके पास सही Wi-Fi password है यदि आवश्यक हो तो इसे दोबारा check करे इसे एक कागज पर दो बार लिखे then इसे connecting device के सेटअप या configuration app में फिर से डाले और देखे कि इससे मदद मिलती है। अगर नही तो अगली step पर जाए और जानिए, How to Fix Wi-Fi Connection Problems.

11. Try Updating Your Wi-Fi Adapter’s Driver | अपने वाई-फाई अडेप्टर के ड्राइवर को उपडेट करने का प्रयास करे

यदि आप Wi-Fi network adapter के साथ windows या linux PC का उपयोग कर रहे है , So आप Wi-Fi adapter के लिए driver को update करे उससे आपकी समस्या का समाधान हो सके और आप Wi-Fi से connect हो सके।

Windows में driver को update करने के लिए आपको निर्माता की website से अपने adapter के लिए नया driver ढूढना होगा। Linux में hardware driver को update करना होगा।

12. Try a Different Router | एक अलग राऊटर ले

Finally, इन सभी solutions से आपकी problem solve नही हुई है तो आपका router खराब हो सकता है। इसके लिए आप निर्माता(manufacturer) के सहायक कर्मचारियों(Staff) से संपर्क कर सकते है और repair या replacement के लिए कह सकते है।

इसके अलावा, router पुराना है और आप upgrade करने के लिए तैयार है, So नया router खरीद सकते है।


So, Friends आपने जाना वाई-फाई कनेक्शन प्रॉब्लम को कैसे ठीक करे ? | How to Fix Wi-Fi Connection Problems

www.computershala.com

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

FollowSubscribeLikeJoin
InstagramYouTubeFacebookTelegram

However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।

In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

Also Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

Neha Sarathe: