Facebook Account Ko Deactivate Ya Permanently Delete Kaise Kare
Facebook एक social networking site है जो आपको आपके परिवार और दोस्तों के साथ online connect करता है और share करना आसान बनाता है। But, आपको facebook से ब्रेक लेने का मन करता है या आप facebook से पूरी तरह disconnect होना चाहते है तो प्लेटफार्म आपको account को deactivate या permanently delete का विकल्प देता है। जानिए, Facebook Account Ko Deactivate Ya Permanently Delete Kaise Kare
आप में से बहुत से लोग कभी न कभी Facebook से परेशान हो जाते है, और इससे छुटकारा पाना चाहते है इससे छुटकारा पाने के दो तरीके है :- पहला इसे deactivate करना दूसरा permanently delete करना। दोनों तरीको में अंतर है जो हम आपको आगे बतायेगे।
Also Read: How to stop Google Tracking | कैसे रोके Google को आपको ट्रैक करने से ?
Deactivate aur Permanently Delete Account me antar
Facebook account को deactivate करने और permanently delete करने के बीच सबसे बड़ा अंतर यह है कि आपके Facebook account को deactivate करने से आप जब चाहे वापस account को activate कर सकते है। जबकि आपका account permanently delete करने से account हमेशा के लिए हट जायेगा।
Facebook Acccount Deactivate karne se Kya Hoga
जब आप अपना account deactivate करते है तो आपकी posts, photos, friends lists और about information छिप जाती है और कोई भी आपके account को search करेगा तो उसे आपका account दिखाई नही देगा। but कुछ जानकारी जैसे आपके द्वारा भेजे गए messages सभी देख सकते है। यदि आप भविष्य में अपने account को reactive करते है तो Facebook आपकी सभी information को save करके रखता है।
Facebook Acccount Permanently Delete karne se Kya Hoga
किसी भी account को permanently delete करने से आप उस account को वापस activate नही कर सकते है। User से जुडी सारी चीजे हटा दी जाती है। इस कारण Facebook आपको account delete करने के बाद 30 दिनों का समय देता है यदि आपका विचार बदल जाए तो आप deletion को cancel कर सकते है और आपके account को पूरी तरह से delete करने में 90 दिनों का समय लगता है।
Facebook Account Ko Deactivate Ya Permanently Delete Kaise Kare
Desktop के लिए :-
- Firstly, अपने browser में facebook.com खोले और log in करे।
- Facebook पेज पर ऊपर right corner में arrow icon पर click करे।
- Settings & privacy पर click करे।
- Settings पर click करे।
- Left column में Your Facebook Information पर click करे।
- Deactivation and deletion पर click करे।
- Deactivate करने के लिए Deactivate account को select करे और Continue to account deactivation पर click करे या Permanently delete करने के लिए Delete account को select करे और Continue to account deletion पर click करे।
Also Read: Mobile Hotspot Not Working – 9 Things to Try
Mobile Phone के लिए :-
- Firstly, आपके mobile phone में Facebook app से log in करे।
- ऊपर right corner में three lines पर tap करे।
- Settings & privacy पर click करे।
- Settings पर click करे।
- Account section में Personal and Account Information पर click करे।
- Account Ownership and Control पर click करे।`
- Deactivation and deletion पर click करे।
- Deactivate करने के लिए Deactivate account को select करे और Continue to account deactivation पर click करे या Permanently delete करने के लिए Delete account को select करे और Continue to account deletion पर click करे।
आप Mobile browser, iPad app, iPhone app, Facebook Lite app पर भी ऐसे ही Facebook account को deactivate या delete कर सकते है।
So, Friends आपने जाना कि कैसे Facebook account को deactivate या delete कर सकते है ।
उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।
यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।
Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।
However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID – computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।
In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..
Also Visit –: