Dark Mode and Quiet Mode in Facebook

facebook dark and quiet mode
computershala.com

Facebook Dark and Quiet Mode – कोरोना वायरस और lockdown के दौर में सभी अपने घर में बंद केवल दो ही कामों में व्यस्त थे नींद लेने में व social media पर time बिताने में। यही वह जरिये थे जिससे व्यक्ति जीवन के इस मुश्किल समय को काट रहे थे। वहीँ कुछ लोग थे, जो work from home भी कर रहे थे पर सोशल मीडिया की लत से परेशान थे। हर 5 मिनट में उन्हें अपना account check करना होता था की कंही कोई न्यू notification तो नहीं आया।

facebook द्वारा User की इन्ही activities को ध्यान रखते हुए quiet mode और dark mode feature को update किया गया पर सिर्फ कोरोना टाइम में ही नहीं यह फीचर हर उस important work को करते समय उपयोगी है जब आप नहीं चाहते की इस समय आपको फेसबुक पॉप अप notification द्वारा कोई असुविधा हो व आपका ध्यान काम से हटे।

What is Quiet Mode & It’s Benefit –

  1. Facebook Quiet Mode feature को समय की बर्बादी को रोकने के लिए add किया गया है।
  2. Quiet मोड का उपयोग करके user अपने द्वारा facebook पर बिताये गए समय पर नजर रख सकता है।
  3. अपनी सुविधा के अनुसार समय निर्धारित भी कर सकता है की कितना समय उसे अपने facebook पर spend करना है।
  4. Quiet mode का समय पूरा होते है facebook quiet मोड अपने आप on हो जाएगा और इस तरह से आपका कीमती समय भी बर्बाद नहीं होगा।

How to Activate Facebook Quiet Mode –

  • Firstly, अपने facebook account को open करे।
  • secondly, अपने main menu पर क्लिक करे व setting & Privacy को select करे।
  • thirdly, setting select करके Your Time on Facebook पर tap करे।
  • आपको स्क्रीन पर दो option show होने quiet mode व Scheduled quiet mode।
  • After that, quiet mode select करके on करे।
  • scheduled quiet mode में आप अपने according time fix कर सकते है।
  • In the last, See your Time और Daily time reminder का option भी मिलेगा जिसका उपयोग आप अपनी सुविधा अनुसार कर सकते है।

इस तरह अपने जाना Quiet mode activation के बारे में

चलिए अब जानते है Facebook Dark mode activation के बारे में

Also Read -: What is Two-Step Verification in Gmail? How to do it?

What is Dark Mode & It’s Benefit –

  1. Facebook Dark Mode feature को खास तौर पर हमारी आखों की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए update किया गया है।
  2. लगातार स्क्रीन के सामने देखते देखते आँखों में तनाव होने लगता है और स्क्रीन brightness ज्यादा होने से यह तनाव सिर दर्द का कारण भी बनने लगता है।
  3. डार्क मोड के on होने से आखों पर ज्यादा load नहीं आता है व आप आसानी से facebook का उपयोग थोडा ज्यादा समय के लिए कर सकते है।

चलिए अब जानते है की इन्हें कैसे activate किया जा सकता है

How to Activate Facebook Dark Mode –

  • Firstly, अपने facebook account को open करे।
  • secondly, अपने main menu पर क्लिक करे व setting & Privacy को choose करे।
  • thirdly, setting select करके Your Time on Facebook के निचे Dark Mode पर tap करे।
  • lastly, dark mode को on करे।

Also Read -: Try Dark mode Feature in Google

Must Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

You may also like...