How to Download Photo or Video from Instagram without any App?

How to Download Photo or Video from Instagram without any App
Computershala

Hello, दोस्तों Computer Shala की आज की पोस्ट में हम आपके लिए लाये है आप कैसे Instagram से photo Download कर सकते है (How to Download Photo or Video from Instagram) इसमें कोई शक नहीं है की Instagram दुनिया में सबसे ज्यादा Use किये जाना वाला Social Media Platform बनता जा रहा है। जब users कोई photos-videos अपने followers के साथ share करते है और उन पर like और Comment करते है But, जब बात उन्हें Save करने की आती है So, यह करना थोडा मुश्किल होता है Instagram privacy Policy की वजह से User के पास Instagram से Insta Photos Download करने का option नहीं है But, DownloadGram नाम का Instagram Photo Downloader Tool है। जिसका use करके Instagram photo video को Download करना बहुत ही आसन है।

जिससे यूजर आसानी से कोई भी photos और videos को Online download कर सकता है और बिना किसी app को Install किये आप आसानी से photos और Videos को download कर सकते है।

What is DownloadGram Insta Photo Downloader?

DownloadGram यूजर के लिए पूरी तरह से Free Online Instagram Downloader Tool है। जिससे आप बहुत ही आसानी से और जल्दी से Instagram Photos और Videos- reels को download करने में मदद करता है। So, DownloadGram सभी users के लिए user- friendly है जो आपको IOS, Android, I-Phone, I-Pad, Windows, Mac, Linux, और Tablet – Computer जैसे और भी Device में Instagram से photos और Video को download करने और Videos को Save करने की permission देता है।

यह DownloadGram किसी भी Web- Browser के लिए काम करता है। DownloadGram एक बहुत ही अच्छा Tool है, जिसे यूजर किसी भी Web- Browser Chrome, Firefox, Opera, Safari, CM, Dolphin, UC, etc.. से Instagram Photo और Videos को आसानी से Download कर सकता है। But, ध्यान रखे की Downloadgram का Use सिर्फ Public Account पर ही किया जा सकता है। DownloadGram Private Account पर काम नहीं करता है So, आप किसी भी Private Account का Photo और Video Download नहीं कर पाएंगे।

Why Use DownloadGram ?

जैसा की हम जानते है की Instagram दुनिया में सबसे ज्यादा Use किये जाना वाला Social Media प्लेटफार्म है। यहाँ 24Hrs. में 100 Million से भी ज्यादा photos और videos Upload किये जाते है। So, आप इसे ही अंदाज़ा लगा सकते हो ये कितना बड़ा platform है। दुनिया भर में बहुत से लोग Instagram का use Selfie-photo , Nature-image, Video-Clip, Photo- Video का Album और IGTV पर live Stimming share करने के लिए करते है।

But, Instagram अपने Users को platform से Memory card या hard disk में Instagram photo और videos को offline save या download करने की permission नहीं देता है। So, अगर आप सही में Instagram से photo और video को download करना चाहते है So, आपको DownloadGram का use करना चाहिए। ये download करने के लिए सबसे अच्छा option होगा। DownloadGram से photos और videos download करने पर आपको एक बेहतरीन Experience मिलेगा।

Important Features of DownloadGram :

  • Directly Instagram से Photos और Videos को Download करे।
  • Use करने के लिए हमेशा Free।
  • एक click में Instagram Photos और Video Download करे।
  • Multi photo और Video downloader है।
  • Media download करते वक़्त ये उन्हें Jpg और Mp4 में Convert कर देता है।
  • यूजर Interface काफी आसन और सरल है।
  • कोई app या software download करने की जरुरत नहीं है।
  • यूजर को Registration या Sign up करने की जरुरत नहीं है एक बार DownloadGram photo Downloader के Linkपर क्लिक कर के आप वहां तक आसानी से पहुच सकते है।

Also read :

अगर आप Insta की reel को अपने WhatsApp पर Share करना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक का use करके Reels को WhatsApp पर share करना सीख सकते है :

Send Instagram reels on whatsapp status, Let’s know

How to Download Instagram Photo or Video?

DownloadGram ऑनलाइन media save करने का Instagram Downloader का सबसे अच्छा Tool है। एक बार जब आप Link को paste करके download Button पर click करते है। So, आपको अपनी Hard drive पर Instagram Files को Save करने के लिए Place select करना पड़ती है और Instagram Images Jpg Format में और Instagram video MP4 file Format में save हो जाते है।

Steps to Download Instagram Photo or Video- Reels :

  1. Firstly, Instagram की App Open करे।
  2. Secondly, जिस photo और videoको download करना चाहते है उसका URL Copy करे।
  3. Thirdly, एक Browser में DownloadGram को open करे।
  4. DownloadGram में उस copy किये गए URL को Paste करे।
  5. Download Now वाले बटन पर click करे।
  6. After that, कुछ Seconds इंतज़ार करे जिससे Instagram Files को Jpg/ Mp4 में convert कर सके और फिर media Preview के Download option पर click करे।
  7. Lastly, फिर से Download Button पर click करके download Process को start करे।
  8. Finally, Insta से Download किया गया photo और video आपके Mobile gallery में save हो जायेगा।

आज हमने सीखा :

So, दोस्तों आप उपर दिए गए Process को Follow करके Instagram से कोई भी photo और video को आसानी से download कर सकते है। ध्यान रखे की Downloadgram का Use सिर्फ Public Account पर ही किया जा सकता है। DownloadGram Private Account पर काम नहीं करता है।


Computershala App Download
www.computershala.com

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

FollowSubscribeLikeJoin
InstagramYouTubeFacebookTelegram

However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।

In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

Also Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

You may also like...