Digital Voter ID Card | घर बैठे कैसे बनाये और Download करे ?
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कैसे आप घर बेठे ही Digital Voter ID Card बना कर Download कर सकते है। So, जैसा की हम जानते है की वोट देना सब का अधिकार है। Election के Time में Voter ID एक Important Document है वोटर कार्ड Identity Proof होने के साथ नागरिको को वोट डालने की Permission भी देता है। ऐसे में अगर आपका वोटर आई डी कार्ड कही खो गया है या आपका वोटर आई डी बना नहीं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत काम आने वाला है।
भारत के नागरिको के लिए Election Commission (चुनाव आयोग) ने Digital Voter ID Card e-EPIC (Electronic Electoral Photo Identify Card) Service दी है, Digital ID Card को e-EPIC कार्ड से भी जाना जाता है। So, जिससे आप अपने Computer और Mobile में Download कर के Print भी करवा सकते है e-EPIC Card को Election Commission (चुनाव आयोग) की तरफ से Format Form में Available करवाया जाता है। इस PDF फाइल को कोई भी Edit नहीं कर सकता है e-EPIC Voter Card पूरी तरह से Election (मतदान) में Valid (वैध) है। आप इस कार्ड को Photo ID कार्ड में भी Use कर सकते हो So, चलिए हम जानते है की कैसे e-EPIC Card के लिए अप्लाई करे और कैसे Download करे ?
Digital Voter ID Card के लिए जररुरी Documents
अपनी Age (उम्र) और Address (पता) Proof, करने के लिए किसी भी एक- एक Document का Use कर सकते है।
Age (उम्र) Proof के लिए Document
- 10th Marksheet (10 वी की मार्कशीट)
- Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र)
- Pan Card (पैन कार्ड)
- Driving License (ड्राइविंग लाइसेंस)
- Aadhar Card (आधार कार्ड)
- Passport (पासपोर्ट)
- Passport size Photo (पासपोर्ट साइज़ फोटो)
Address (पता) Proof के लिए Document
- Ration Card (राशन कार्ड)
- Rent Agreement ( किराये का समझौता)
- Water, Electricity, or Gas Bill (पानी, बिजली, और गैस बिल)
- Bank Account Passbook (बैंक खाता पासबुक)
- Passport (पासपोर्ट)
- Driving License (ड्राइविंग लाइसेंस)
Online वोटर आई डी कार्ड बनाना बहुत ही आसान है। आपको NVSP की Website पर नए वोटर आई डी कार्ड के लिए Form 6 पर क्लिक करना है। NVSP की Website पर नए वोटर आई डी कार्ड पर क्लिक करने के बाद आपको ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करना है। So, यह आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म तक ले जायेगा। नीचे दिए गए कुछ Steps को Follow करके आप ऑनलाइन वोटर आई डी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।
Also Read: Mobile se e-shram card kaise banaye in hindi
How to Apply Voter ID Card Online (ऑनलाइन वोटर आई डी कैसे अप्लाई करे) ?
- Firstly, NVSP की Website पर जाये https://www.nvsp.in
- Secondly, नए मतदाता के पंजीकरण के लिए online आवेदन पर Click करे (Click on Apply for registration of new voter)
- Thirdly, विवरण दर्ज कर आवश्यक दस्तावेज़ upload करे (Enter details and upload the required documents)
- ध्यान रखे अपनी सभी Information ठीक तरीके से भरे।
- Submit करे पर क्लिक करे (Click on “Submit”)
- Finally, Submit होने के बाद आपको आपकी Email ID जो आपने Form में Submit की थी So, उस पर एक Mail आयेगा। ये Email एक पर्सनल Voter ID Page का Link होगा। आप इस Page से अपने Voter ID Application को Track कर पाएंगे। Application के एक महीने बाद ही आपका Voter ID Card मिल जाएगा।
Digital Voter ID Card Download कैसे करे ?
- Firstly, आपको https://www.nvsp.in इस site पर जाना है।
- Secondly, अब आपको Download e-EPIC के Option पर Click करना है।
- After this, यहाँ आप अपना e-EPIC नंबर Enter करके अपना राज्य (स्टेट) Choose करे।
- So, अब आपके Register मोबाइल नंबर पर आये OTP (One Time Password) को Enter करे।
- Lastly, आपका नंबर Verify होते ही आपके सामने Download e-EPIC का Option आ जायेगा। अब आपको आपका डिजिटल वोटर आई डी कार्ड डाउनलोड करने के लिए Download e-EPIC पर Click करना है।
इस आसान Steps को Follow करके आप अपने Smart Phone और Computer में e-EPIC Download के सकते है।
उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।
यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।
Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।
However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID – computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।
In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..
Also Visit –: