Whats app Users के लिए Release हुआ New Dark Mode Feature !

Whats app dark mode feature releasing for whats app users

Dark Mode in whats app – Whats app ने अपने users के लिए Dark Mode Feature को roll out किया है । लेकिन अभी इसका use सिर्फ Android users को ही मिलेगा । और iOS के लिए इसे जल्दी ही roll out किया जाएगा । Company का कहना है की Dark Mode Feature धीरे – धीरे सभी Android users तक पहुचेगा । शायद आपको पता ना हो की सबसे पहले इसे Beta version  के लिए roll out किया गया था । इस Feature को आप आसानी से setting में जाकर use कर सकते है । अभी Company ने अभी इसके Update Version की जानकारी नहीं दी है ।

Dark Mode Feature को इस तरह अपने Device में use किजिये (फ़िलहाल यह केवल selected users के लिए है )

1.Device Setting पर जाइए ।

2.Tap Display & Brightness ।

3.Select Dark to turn on Dark Mode ।

Whats app के Dark Mode Feature की ख़ास बात यह है की इससे आपके mobile की battery life बढ़ेगी और आपकी आंखो को इसकी light से कोई नुकसान नहीं होगा । starting में Dark Mode Feature का Updation केवल selected users को ही मिलेगा । क्युकी Company selected users की help से testing कर रही है । अगर इसमें किसी भी तरह की कोई problem आ रही होगी तो उसे ठीक किया जाएगा । Dark Mode अभी YouTube, Twitter,रेडिफ जैसे Apps में use किया जा रहा है । Dark Mode Feature की help से users आसानी से दिन और रात में कम light में Whats app का use कर पाएंगे । और Mobile की battery भी save होगी । इसलिए Dark Mode Feature useful है

Dark Mode in whats app  – जल्द ही मिलेगा iOS में

WABetalnfo के tweet के according iOS users को जल्दी ही Dark Mode Feature roll out किया जाएगा । क्युकी फिलहाल इस platform के लिए उसे update किया जा रहा है ।

Also Read –

Current Affairs – 26 December 2019

Important Question of Budget 2019-20

You may also like...