X

इंस्टाग्राम और वाट्सऐप के बिज़नेस फीचर्स है ख़ास !

Business Features In Whatsapp And Instagram

अगर आप एक बिज़नेस के ऑनर है और इंस्टाग्राम और वाट्सऐप का यूज़ आप अपने बिजनेस के कामो के लिए भी करना चाहते है तो आपके लिए यह बहुत ही फायदेमंद है । आप इन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बिजनेस अकाउंट को क्रिएट करके इसका यूज़ कर सकते है ।

वाट्सऐप बिज़नेस फीचर –

अगर आप स्मॉल बिजनेस चला रहे है या किसी छोटे बिजनेस के मालिक है तो वाट्सऐप बिजनेस आपके लिए अच्छा ऐप है । आप इसका यूज़ कर सकते है प्ले स्टोर पर आप आसानी से इसे इनस्टॉल कर सकते है । यह आपको वाट्सऐप बिज़नेस के नाम से मिल जाएगा । ख़ास बात यह भी है की आप वाट्सऐप बिज़नेस और पर्सनल वाट्सऐप एक ही मोबाइल पर चला सकते है, बस आपको दो अलग – अलग नंबर की जरुरत होगी । और लैंडलाइन नंबर से भी आप इस पर अकाउंट क्रिएट कर सकते है ।

इसकी और भी कुछ ख़ास बाते है

1.आप वाट्सऐप बिज़नेस पर अपनी प्रोफाइल में बिजनेस एड्रेस और अपनी कंपनी का वेबसाइट भी शो कर सकते है ।

2.आप अपने करंट फ़ोन नंबर को वाट्सऐप बिजनेस में भी कन्वर्ट कर सकते है ।

3.आप लैंडलाइन नंबर से भी वाट्सऐप बिज़नेस पर रजिस्टर कर सकते है ।

4.वाट्सऐप बिज़नेस अकाउंट पर क्विक रिस्पोंस जैसी सर्विस भी इस पर अवेलेबल है इससे आप अपने कस्टमर से हमेशा कनेक्ट रह सकते है ।

इंस्टाग्राम बिज़नेस फीचर –

अगर आप अपने बिजनेस में लीड जनरेट करना चाहते है या आप अपने इंस्टाग्राम को बिजनेस लीड के लिए यूज़ कर रहे है तो आप अपने पर्सनल प्रोफाइल को बिजनेस प्रोफाइल में भी कन्वर्ट कर सकते है ।

इसके लिए यह स्टेप्स फॉलो कीजिये –

1.सबसे पहले आप सेटिंग्स में जाइए ।

2.अब थोड़ा नीचे जाकर आपको Try Instagram Business Tools ऑप्शन मिलेगा ।

3.इस ऑप्शन पर click कीजिये ।

4.अब आप अपना बिजनेस प्रोफाइल कम्पलीट कर सकते है ।

इसकी भी कुछ ख़ास फायदे है

1.इंस्टाग्राम इनसाइट्स देख सकते है ।

2.इसमें आपको कांटेक्ट बटन मिलेगा जिससे आप कस्टमर से डायरेक्टली कांटेक्ट कर सकते है ।

3.आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में किसी भी तरह की लिंक भी कॉपी कर सकते है ।

Also Read –

कैसे पता करे की आपके कंप्यूटर में ग्राफ़िक कार्ड है या नहीं !

फर्जी और बेकार मेल को इन 4 स्टेप्स से करे ब्लॉक !

फेक वेबसाइट् पर खुद को शिकार होने से बचाइए, इस तरह से !

फ़ोन में रहती है स्पेस की प्रॉब्लम, इनस्टॉल करे यह ऐप !

Must Read- 

1.  नारी सौंदर्य, नारी स्वास्थ्य,और नारी रसोई के लिए जरुर click करे और पढ़े – Naarichhabi.com

2. New Job Alerts के लिए click करे

Computer Shala: