Best Apps to Work from Home in simple way

Best-Apps-to-Work-from-Home
Best-Apps-to-Work-from-Home

आजकल Corona virus (COVID-19) और लॉकडाउन के कारण Best Apps to Work from Home in simple way का ट्रेंड आ गया है, ज्यदातर लोगो को ऑफिस का काम घर से ही करना पड़ रहा है ऐसे में ऑफिस का काम टाइम पर करना और प्रोडक्टिविटी के साथ करना एक चैलेंज है क्योकि सभी लोगो के घर पर ऑफिस जैसा इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है वैसे तो ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन पहले से अवेलेबल है जैसे – Google Hangout ,Google Drive ,Microsoft Skype and Drop box जो वर्क फ्रॉम होम में मदद करती है| परन्तु Work from home के बड़ते चलन के कारण ढेरो नए टूल और एप्स आ गए है ऐसे में आज आपको कुछ टॉप रेटेड चर्चित Apps के बारे में जानकारी दूंगा जो आपके काम को बेहतर बना सकते है|

See Also : How to avoid fake apps get Corona Information

चैट और मैसेज के लिए work from home app

BASECAMP 3 एक बहुत शानदार चैट बोर्ड एप्स है इसमें मैसेज बोर्ड ,चैट रूम और फाइल को Organize करने की सुविधा है,इसका फ्री वर्शन छोटे प्रोजेक्ट को मैनेज करने के लिए  बहुत अच्छा है इसके अभी तक 5 लाख से ज्यदा डाउनलोड हो चुके है

DOWNLOAD BASECAMP 3

SLACK MICROSOFT द्वारा बनाया बहुत ही पोपुलर Apps है,जो की Android, IOS और Windows पर पेड और फ्री वर्शन में उपलब्ध है|ज्यदातर संस्थाए इसका इस्तेमाल मैसेज भेजने,फाइल भेजने और डॉक्यूमेंट को एडिट करने के लिए करती है |इसके अभी 1 करोड से ज्यदा डाउनलोड है|

DOWNLOAD SLACK

see also similar app :Online Educations Websites Study From Home

ऑनलाइन विडियो मीटिंग के लिए work from home app

ZOOM

10 करोड़ से ज्यदा डाउनलोड वाला यह एप्स Android, IOS और Windows पर फ्री है| इसका इस्तेमाल विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के लिए,स्क्रीन शेयरिंग के लिए और इंस्टेंट मैसेज भेजने के लिए कियाजाता है| इसमें एक बार एक बार में 100 लोगो को जोड़ा जा सकता है|

DOWNLOAD ZOOM

1 करोड़ से ज्यदा डाउनलोड वाला यह एप्स Android, IOS और Windows पर फ्री है| इसका इस्तेमाल विडियो चैट, डॉक्यूमेंट शेयरिंग के लिए किया जाता है ,साथ ही साथ आप इसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 को इनस्टॉल कर सकते है,जिसमे अप्प आसानी से शीट और प्रेजेंटेशन बना सकते है|

DOWNLOAD MICROSOFT TEAM

5 करोड़ से ज्यदा डाउनलोड वाला यह एप्स Android, IOS और Windows पर फ्री व पेड वर्शन में उपलब्ध  है| इसका इस्तेमाल डेस्कटॉप शेयरिंग के लिए किया जाता है,इसकी मदद अप किसी भी कंप्यूटर को घर बैठे एक्सेस कर सकते है ,और कण्ट्रोल कर सकते है|

DOWNLOAD TEAM VIEWER

प्रोजेक्ट या टास्क को मॉनिटर करने के लिए work from home

TRELLO

1 करोड़ से ज्यदा डाउनलोड वाला यह एप्स Android, IOS और Windows पर फ्री  में उपलब्ध  है| इस एप्स की मदद से आप अपने टीम के मेबर के कामो की एकाउंटिंग कर सकते है,साथ ही साथ आप टीम के मेंबर के लिए TO DO LIST बना सकते है|

DOWNLOAD TEAM TRELLO

10 लाख से ज्यदा डाउनलोड वाला यह एप्स Android, IOS और Windows पर फ्री व पेड वर्शन में उपलब्ध है| इस एप्स को facebook के co-founder के द्वारा बनाई गई है , इसका इस्तेमाल एक प्रोजेक्ट पर कम कर रहे 15 लोगो को एक साथ जोड़ने के लिए किया जाता है,पेड वर्शन time line, schedule जैसे फीचर भी उपलब्ध है|

DOWNLOAD ASANA

1 लाख से ज्यदा डाउनलोड वाला यह एप्स Android, IOS और Windows पर फ्री में उपलब्ध है|

इस एप्स से आप समय और खर्चो का हिसाब – किताब आसानी से रख सकते है,इससे यह भी पता लगाया जा सकता है की किसी सहकर्मी को काम करने में कितना time लगेगा|

DOWNLOAD HARVEST

डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट के लिए

QUIP

5 लाख से ज्यदा डाउनलोड वाला यह एप्स Android, IOS और Windows पर फ्री में उपलब्ध है|इस एप्स की मदद से कैलेंडर,स्प्रेड शीट,वर्ड डॉक्यूमेंट बना सकते है और आपस में शेयर कर सकते है,साथ ही साथ डॉक्यूमेंट की अपडेट हिस्ट्री को लाइव देख सकते है|

DOWNLOAD QUIP

1 करोड़ से ज्यदा डाउनलोड वाला यह एप्स Android, IOS और Windows पर फ्री में उपलब्ध है| इस एप्स का इस्तेमाल Google Drive और Drop Box के विकल्प के रूप में किया जाता है| फाइल सेव करने के लिए इस एप्स में office 365,Google एप्स और SLACK को भी जोड़ा जा सकता है|

DOWNLOAD BOX

You may also like...