CORONA COVID-19 के इस दौर एक चीज है जिसका हम सबको बहुत दिनों से इंतज़ार था कि कब कोई Corona COVID-19 कि मेडिसिन बनायागा और हम सबको इस समस्या से मुक्ति दिलाएगा लेकिन अब आपको इसके लिए और इन्तेजार नहीं करना पड़ेगा क्योकि Baba Ramdev’s Patanjali launches medicine for coronavirus, Coronil बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोनिल में गिलोय, तुलसी और अश्वगंधा हैं जो इम्युनिटी बढ़ाते हैं। यह दवा क्रॉनिक बीमारियों से भी बचाव करती है। इसे पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (निम्स) यूनिवर्सिटी, जयपुर ने मिलकर तैयार किया है।
आचार्य बालकृष्ण ने इस मेडिसिन के launch के दौरान कहा कि “हमने COVID-19 के प्रकोप के बाद वैज्ञानिकों की एक टीम नियुक्त की। सबसे पहले, सिमुलेशन किया गया था और compounds की पहचान की गई थी जो Corona virus COVID-19 से लड़ सकते हैंऔर Body में इसके फैलाव को रोक सकते हैं। फिर, हमने सैकड़ों positive patients पर इसका प्रयोग किया और सुका अध्ययन किया। हमें 100 प्रतिशत अनुकूल परिणाम मिले हैं
What is Coronil?
Baba Ramdev’s Patanjali launches medicine for coronavirus, Coronil Coronil पहली आयुर्वेदिक मेडिसिन है इसको Patanjali Research Institute और National Institute of Medical Science, Jaipur ने मिलकर तैयार कि है, इस दवाई को बनाने में लगभग 500 वैज्ञानिको ने कई दिनों तक अथक प्रयास किया है|
Result of clinical trials of Coronil, Swasari Vati on CORONA patients
आचार्य बालकृष्ण जी ने कहा कि कोरोनिल की क्लीनिकल केस स्टडी में 280 मरीजों को शामिल किया। फिर 100 मरीजों के ऊपर क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल की गई। 3 दिन के अंदर 69% मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हो गए और 7 दिन के अंदर 100% रोगी ठीक हो गए। डेथ रेट 0% रहा।जो क्लिनिकल ट्रायल किये गए है उनका data अगले 4-5 दिन में released करेंगे |
How to Use Coronil (Coronil को कैसे उपयोग में लेना है)
रामदेव ने जो कोरोना किट लॉन्च की है उसमे तीन चीज़े है
कोरोनिल टेबलेट
श्वासारि वटी
अणु तेल
कोरोनिल टेबलेट और श्वासारि वटी को सुबह शाम खाने के बाद लेना है और अणु तेल को नाक में डालना है ये किट का इस्तेमाल 30 दिनों तक करना है|
Also Read : How to avoid fake apps get Corona Information
How to buy Coronil kit and price of Corona kit
रामदेव ने जो कोरोना किट लॉन्च की है उसकी कीमत Rs 545 होगी|
अगले 7 दिन में दवा सभी पतंजलि स्टोर में भी मिलने लगेगी।
अगले सोमवार को ऑर्डर-मी ऐप लॉन्च करेंगे, जिससे देशभर के लोग घर बैठे दवा मंगवा सकेंगे।
ऑर्डर की डिलीवरी 1-3 दिन में कर दी जाएगी।