Upstox अब आपको IPO और demat खाते खोलने की सुविधा WhatsApp के द्वारा दे रही है। कंपनी ने कहा कि ये सुविधाएं सभी investers के लिए है चाहे Upstox पर registered हो या नही हो। अब आप apply करते समय किसी भी WhatsApp चैट window से direct किसी भी IPO की subscription ले सकते है। Upstox IPO and demat by WhatsApp
Read Also: Whatsapp se UBER rides kaise book kare
Upstox का लक्ष्य है कि IPO अनुप्रयोगों में पांच गुना वृध्दि हासिल करना है ।
यह एकीकरण नए investers के लिए एक समर्थक के रूप में काम करेगा और investment को एक आसन, सुलभ एवं सहज अनुभव बना देगा। Market में बहुत से IPO आ रहे है और IPO में अधिक से अधिक invester invest करना चाह रहे है तो upstox investers को WhatsApp द्वारा खाता खोलने और IPO में invest करने के आसान अवसर दे रहा है।
WhatsApp द्वारा Upstox से IPO में apply करने के steps:
- Official upstox WhatsApp नंबर 9321261098 पर WhatsApp chat BOT ‘Uva’ को Hi कहे।
- WhatsApp chat BOT ‘Uva’ का उपयोग कर ‘IPO Application’ पर click करे।
- Registered मोबाइल नंबर enter करे जिस पर OTP generate होगा।
- Apply for IPO पर click करे।
- जिस IPO को आप subscribe करना चाहते है उसे select करे।
Read Also: How to design your own sticker on whatsApp
Upstox पर demat account open करने के steps:
- WhatsApp का उपयोग करके Open an account पर click करे।
- मोबाइल नंबर enter करे उस पर OTP generate होगा।
- Email Address enter करे उस पर OTP generate होगा।
- Date of birth enter करे।
- PAN details enter करे।
- अन्य formalities के लिए bot आपको upstox के page पर direct कर देगा।
ये सुविधा registered एवं non-registered user दोनों के लिए है।
Must Visit –