X

Android Clear Cache | एंड्राइड मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाए

computershala.com

Smartphone हमारी life का अहम हिस्सा बन गया है। हम दिन-प्रतिदिन के कार्यों को पूरा करने के लिए अपने smartphone पर बहुत depend होते हैं। इसका मतलब है कि हमारे Smartphone का सही से चलना बहुत जरुरी है । लेकिन अक्सर समय के साथ, उनमें से कई धीमे हो जाते हैं क्योंकि अधिक cached data, unused files और folders, Junk के रूप में store होते रहते हैं। Android Clear Cache

आपके एंड्राइड मोबाइल का limited storage तेजी से भर सकता है और इसका एक कारण storage information है जिसे app के द्वारा बनाया जाता है। इन temporary data files को cache कहते है आपके एंड्राइड मोबाइल के storage space का एक बड़ा हिस्सा cache files से भरा हो सकता है। आज हम आपको बताएगे कि temporary app files क्या है और android mobile पर cache कैसे clear करे जिससे आपके android mobile की speed बढ़ जाए। जानिए…….

What is Cache Data | कैश डाटा क्या है ?

जब आप कोई app खोलते है तो उससे सम्बन्धित information को recall करने के लिए आपका फ़ोन temporary data का उपयोग करता है और ये temporary data, cache files में store रहता है। For example:- Spotify आपकी सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली playlists को cache कर सकता है, इसलिए हर बार जब आप उन्हें खोलते है तो उन्हें उनकी पूरी song lists load करने की जरुरत नही होती है। Google Chrome पर आपके द्वारा रोज देखी जाने वाली website पर एक large image को cache कर सकता है इसलिए जब भी आप पेज खोलते है तो उसे image को download करने की जरुरत नही होती है।

Also Read: How to Send Files Larger Than 25MB in Gmail

cache का उपयोग आपके android phone के अलावा desktop browsers और अन्य software भी करते है। यदि cache नही होता then आपके device को images और अन्य elements को हर बार access करने पर उन्हें फिर से load करना होगा जो inefficient है।

How to Clear the Cache on Android Mobile | एंड्राइड मोबाइल पर कैश कैसे क्लियर करे

Android के modern versions पर आपको प्रत्येक app के लिए अलग-अलग cache files को delete करना होगा। आपको शायद ही कभी device पर सभी cache को हटाने की आवश्यकता होती है। ज्यादातर कुछ problematic apps से cache clear करने से storage या performance सम्बंधित समस्याए हल हो सकती है।

Android mobile cache clear करने के लिए नीचे दी गई steps को follow करे :-

  • Firstly, अपने मोबाइल फ़ोन पर Settings खोले।
  • Then, Storage select करे।
  • After that, Apps and data पर click करे।
  • आपके सामने Apps की एक list आएगी उसमें से जिस app का cache clear करना है उसे select करे।
  • Lastly, Clear cache पर click करे।

पुराने Android versions में आपको एक बार में सभी cache files को delete करने का option है :- Settings > Storage > Cached Data इसके बाद आपको बस OK पर tap करना है।

What Happens After Clearing Android Cache | एंड्राइड कैश क्लियर होने के बाद क्या होगा

Cache files को clear करने के बाद, आप कुछ storage space regain कर लेगे और app सामान्य रूप से काम करना जारी रखेगा। क्योकि आपने optimal performance के लिए जो data था उसे erase कर दिया है तो अगली बार जब आप app का उपयोग करेगे तो कुछ elements धीरे-धीरे load होगे।

आप देख सकते है कि जब आप cache clear करते है, तो यह वापस आ जाता है। समय के साथ apps आपके उपयोग के आधार पर फिर से cache का निर्माण करेगे ये सामान्य सी बात है क्योकि cache उपयोगी है, इसलिए जब कोई app cache files का निर्माण करता है then आपको चिंता नही करनी चाहिए।

Cache Clear करने से आपको app से log out नही होगा या कोई अन्य बड़ा बदलाव नही होगा। आप game progress, browser bookmarks या इसी तरह का data lose नही करेगे।

Also Read: 10 Google Search Tricks can Improve Your Search

Benefits of Clearing Cache on Android Mobile | एंड्राइड मोबाइल पर कैश क्लियर करने के फायदे

Cache files महत्वपूर्ण है और इन्हें delete करना जरुरी नही है but कभी-कभी एंड्राइड मोबाइल से cache files को manually remove करना उपयोगी होता है।

  • Cache clear करने से आपको अपने फ़ोन पर storage space को save करने में मदद मिलती है। But ये कुछ समय के लिए ही है क्योकि जब आप app का उपयोग करते है तो हर समय नई cache files बनाई जाती है। यदि आपके device में space बहुत कम है तो आपको नियमित रूप से cache clear करने की आवश्यकता है।
  • कभी-कभी पुरानी cache files corrupted हो सकती है। जब ऐसा होता है, तो apps performance problems में चल सकते है। Corrupted cache files को delete करने से इन समस्याओ का समाधान हो सकता है।
  • पुरानी cache files security और privacy के लिए खतरा पैदा कर सकती है। आपके browser में cached web pages की sensitive information हो सकती है। यदि कोई unauthorized person इन files तक पहुँच गया then वो private details प्राप्त करके उनका उपयोग कर सकता है।
  • यदि कोई browser या अन्य app किसी पेज का latest version लाने से मना करता है तो cache clear करने से उसे update करने के लिए force किया जा सकता है।

Should You Clear Cache Regularly | क्या आपको नियमित रूप से कैश क्लियर करना चाहिए

अब जब आप cache clear करने के फायदे जानते है तो आपको नियमित रूप से cache को manually clear करना चाहिए। But, cache files आपके द्वारा रोज उपयोग किए जाने वाले content तक पहुँच को तेज करने के लिए उपयोगी है।

इसलिए पुरानी cache files को बार-बार delete करना अच्छा है। एंड्राइड मोबाइल में unused files को delete करने का built-in mechanism है। यह ज्यादातर ठीक काम करता है। cache files को manually delete करने के मुख्य अवसर तब होते है जब :-

  • किसी app की cache files corrupt हो जाती है जिसके कारण app misbehave करता है।
  • आप अपनी privacy की रक्षा के लिए personal information वाली file को delete करना चाहते है।
  • आपके फ़ोन में storage space ख़त्म हो रहा है और आप अपने videos, pictures और apps को हटाना नही चाहते है but यह ज्यादा समय के लिए नही है आपको किसी अन्य तरीके का उपयोग करना होगा।

Should You Use Android Cleaner Apps | क्या आपको एंड्राइड क्लीनर एप्स का उपयोग करना चाहिए

Play Store पर बहुत सारे apps है जो आपके फ़ोन पर unused photos videos और files को जल्दी और सुरक्षित रूप से clear करने का दावा करते है। हाँलाकि वे कभी-कभी एक उपयोगी service दे सकते है, ये apps आमतौर पर कुछ कारणों से उपयोग करने लायक नही होते है।

  • वे अक्सर झूठे दावे करते है जैसे कि cache files clear करने से आपके फ़ोन की speed बढ़ जाएगी।
  • Apps आपके फ़ोन पर अधिक space लेते है और यहाँ तक की background में लगातार चलकर performance को slow कर सकते है।
  • अक्सर वे spammy ads और in-app खरीदारी से भरे होते है।
  • android पर unused cache files को साफ़ करना temporary रूप से storage खाली करने का एक अच्छा तरीका है और Apps की problems को troubleshoot करते समय काम आता है। लेकिन यह ऐसा कुछ नहीं है जो आपको अक्सर करना चाहिए, या untrusted third party App के माध्यम से करना चाहिए। आपके device के speed के लिए आवश्यक होने पर इसे केवल एक special tool के रूप में use करें।

Android पर unused cache files को साफ़ करना temporary रूप से storage खाली करने का एक अच्छा तरीका है और Apps की problems को troubleshoot करते समय काम आता है। but यह ऐसा कुछ नहीं है जो आपको अक्सर करना चाहिए, या untrusted third party App के माध्यम से करना चाहिए। आपके device के performance के लिए आवश्यक होने पर इसे केवल एक special tool के रूप में use करें।

So, Friends आपने जाना कि कैसे एंड्राइड कैश को क्लियर करे और कैसे एंड्राइड मोबाइल की स्पीड बढ़ाए।


www.computershala.com

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

FollowSubscribeLikeJoin
InstagramYouTubeFacebookTelegram

However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।

In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

Also Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

Neha Sarathe:

View Comments (0)