X

Access Locked Gmail Account | लॉक्ड Gmail Account को कैसे Access करे ?

Hello, दोस्तों Computer Shala की आज की पोस्ट में आपके आपके लिए लाये कुछ ऐसा जिससे आपको बहुत मदद मिल सकती है | बहुत बार ऐसा होता है जब हम हमारा Gmail account बना तो लेते है लेकिन हम उसका Password भूल जाते है और जब कभी हमे Gmail Password की जरुरत होती है तो हमें वो याद नहीं आता है कई बार गलत Password डालने से हमारा Account ब्लाक भी हो जाता है। जिससे हमारा Gmail Account Locked हो जाता है But you know that Access Locked Gmail Account को वापिस भी पाया जा सकता है।

हम हमारे Google Account या Gmail Account का Password याद न रखने की वजह से हमारे Google पर Upload किए गए Photos भी नहीं देख पाते है Because of this हम काफी बड़ी Problem में भी आ सकते है But आपको इसकी टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है।

यहाँ पर हम आपके लिए लाये है कुछ ऐसे Tips जिससे आप Locked Gmail Account को वापिस Access कर सकते है । अगर आप Access Locked Gmail Account को वापिस पाना चाहते है तो पोस्ट को आखिर तक जरुर पड़े।

How to Access Locked Gmail Account without Password ? Locked Gmail अकाउंट को बिना Password के कैसे Access करे ?

steps :

  • Firstly, Locked Gmail Account को बिना Password के Unlock करने के लिए अपने फ़ोन से Google account को Sign in करे ।
  • Still आप अपना Gmail Account का password भूल गए है तो आप sign in करने के लिए अपने Mobile Number का भी Use कर सकते है। जब आप Gmail में अपना Registered मोबाइल Number Enter करेंगे तब Gmail आपके Registered Mobile Number पर एक OTP भेजेगा जिसे आप Login करने के लिए Verify कर सकते है।
  • अपनी Recovery Email ID या मोबाइल Number का Use करे आप Recovery Email ID या Then Gmail Account पर Add किया हुआ।
  • Mobile number पर Password या OTP Details का Option भी Select कर सकते है So हमेशा ये Confirmकर के रखे की Link किया गया Account एक्टिव हो।
  • In fact,अगर आपको Recovery Account या Mobile Number याद नहीं है तो आप इसे google page पर Ways we can verify it’s you टैब पर भी Click कर के देख सकते है यंहा आपको दुसरे Option भी मिल जायेंगे।

Also Read : Pendrive Not Detected-कैसे ठीक करे इस problem को?

  • सभी Android Phone एक Google Account से जुड़ा होता है इसलिए आप अपने Account को Access करने के लिए और खुद को Verify करने के लिए आप Google Authenticator App का Use कर सकते है।
  • जिससे आप एक Randomly Generated Number से Login कर सकते है । उस Device या Location को इस्तेमाल करने की कोशिश करे। जिसे आप ज्यादातर Sign In करने के लिए Use करते हो आ उस Device (Computer, Laptop, PC) Browser या Location से Sign In कर सकते है जिसका Use आप ज्यादा Sign in करने के लिए करते हो।
  • आप Security Question का जवाब दे कर भी Login कर सकते है हमारे सभी Email Account Security Question से जुड़े होते है जो Account को Unlock करने में मदद करते है ।
  • Google Gmail Account बनाते Time ही एक Security Question और Answer सेट करने के लिए कहता है ।
  • Still आपके पास कोई Recovery Email ID या Mobile Number नही है तो आप Login करने के लिए Security Questionके Answer दे सकते है।

Note : Access Locked Gmail Account

Password भूल जाना एक Normal बात है । ऐसे में आप अपने Password को या तो लिख कर रख ले या तो या फिर थर्ड पार्टी App में Save कर ले बता दे की कुछ थर्ड पार्टी App भी है। जो की Users के Password को save करने के लिए बनाई गई है। जो आपको PlayStoreपर आसानी से मिल जाएगी या then आप जब Gmail login करते है तो आपको Save Password के नाम से एक Popup (Notification) आता है तो आप वहा से Save कर सकते है ।

Also read : इन्टरनेट के बिना यूं चलाये ऑफलाइन जीमेल

Forgot Password रिकवरी कैसे करे ? भूले हुए password को कैसे रिकवर करे ? Access Locked Gmail Account

अगर आपके पास recovery जरुरी है तो अपना Gmailआसानी से रिकवर कर सकते है इसके लिए आपको नीचे दी गई कुछ Steps को follow करना होगा।

Step 1. Account.google.com टाइप करना।

Firstly, आपको Browser Open करना होगा और Account.google.com टाइप करना होगा और Search करना होगा। इसके साथ आप इस Process में Gmail App का भी Use कर सकते है ।

Step 2. Gmail ID टाइप करे

Secondly, अब आप Gmail Login Page रीडायरेक्ट यहाँ अपना Gmail ID टाइप करे और Next पर Click करे ।

Step 3. Forgot Password

After that, अब Password टाइप करे या अगर आप अपना password भूल गए है तो चिंता न करे अभी कुछ Steps बाकी है ।

बस Forgot password पर click करे। जो की enter password के ठीक नीचे दिया हुआ है।

Step 4. Confirm Phone Number

हमें वह फ़ोन number के आखरी के 2 digit बताये जायेंगे जिससे हमने account register किया था , हमें वो फ़ोन number की पहचान कर के अपना वह फ़ोन Number Enter करना होगा और Next पर Click करना होगा

Step 5. Do you have your Phone ?

However, Google Confirm करने के लिए पूछेगा की क्या आपके पास आपका फ़ोन है ? So यहाँ पर आपको “Yes” पर Click कर देना है।

Also Read : Telegram New Feature | नही देखें होंगे आपने WhatsApp पर यहाँ features

Step 6. Two digit number

Meanwhile आप दुसरे Page पर Redirect हो जायेंगे।

यहाँ पर आपको 2 digit का Number दिखाई देगा जिसे आपको आपके mobile पर click करना होगा

Step 7. Notification बार नीचे खीचे

अपने फ़ोन के Notification बार को नीचे Scroll करे अगर आपको Notification बार नही दिखाई दे So Google के Logo पर टैब करे यहाँ पर Device location के साथ आपको बताया जायेगा की आप ही अपने Account में Login करे रहे हो न ? then आपको “Yes” करना है क्यों की आप ही login कर रहे हो ।

Step 8. Send Verification Code (Access Locked Gmail Account)

After that, आपके Mobile Number पर Google की तरफ से एक Code भेजा गया होगा जिसे आपको Verification करने के लिए Enter करना होगा

Step 9. नया Password बनाये

आप Change Password वाले Page पर आ जायेंगे अब आपको नया Password Enter करना होगा।अगर आपको Password Reset करने का Option नहीं मिलता है So Security Problemभी हो सकती है ।

However इसके साथ आपको 2 Step Verification के बाद एक और Step पास करना होगा। अगर आपने 2 Step Verification Turn On किया है तो आपको आपका Password Reset करने के लिए एक और Step पास करना होगा।

At last, बस अपने फ़ोन से Submit पर Tap करके Next पर Click करे।

Step 10. Successfully

Congratulation!

अब आप किसी भी device में नये Password से Login कर पाएंगे।

आज हमने देखा :

कैसे आप अपना Gmail अकाउंट कुछ ही Steps में वापिस पा सकते है।

www.computershala.com

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

FollowSubscribeLikeJoin
InstagramYouTubeFacebookTelegram

However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।

In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

Also Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

girjesh:

View Comments (0)