X

Aadhar Card Updated hua ya nahi | कैसे पता करे

www.computershala.com

Hello, दोस्तों ComputerShala की आज के इस Post में हम आपको बतायेगे, की क्या आपने आपना aadhar card update करवाया था ? So आप इन टिप्स के द्वारा जान सकते हो, की आपका Aadhar Card Updated hua ya nahi.

जैसा की आप सभी जानते हैं की आधार कार्ड हमारे लिए कितना जरुरी हो गया हैं , यह एक identity card का काम करता है, इसके साथ ही aadhar card हमारे लिए residence proof के लिए काम आता है। आप जानते हैं, कि Aadhar Card Generat करते समय कभी- कभी name, date of birth अदि में किसी प्रकार की गलती हो जाती है, जिसे आप सुधार कर update कर सकते है। So इस article के माध्यम से आप जान सकते हैं कि आपका Aadhar Card Updated hua ya nahi इसके बारे में सारी जानकारी दी गई है।

अगर आपने अपना Aadhar Card Update किया है, और आप उसका status देखना चाहते है So, आप इस article को पढ़ सकते हैं, जिससे आप पता लगा सकते है, कि आपका आधार कार्ड अपडेट हुआ है या नहीं। आधार कार्ड के माध्यम से आप बहुत सारी Government Schemes का लाभ ले सकते है, But इसमें आपके aadhar card में किसी तरह की कोई mistake होने पर आपका आवेदन फॉर्म rejecated हो जायेगा। इसलिए आप आपने आधार कार्ड को अपडेट जरुर करे ताकि आप सभी government योजनाओ का लाभ उठा सके। update Aadhar card का status को check करने के लिए सभी जानकारी नीचे दी गई है।

आधार कार्ड update हुआ या नही कैसे पता करें ? (How to check if Aadhar card is updated or not?)

अगर Aadhar Card Updated hua ya nahi यह पता करने के लिए कोई rocket scientist होने की जरुरत नही है, so आप आधार कार्ड की website के माध्यम से आप तुरंत online अपने phone में check कर सकते है, Aadhar Card Update Kaise Check Karen

  • आप Aadhar Card की Offical website UIDAI Protal को open करे।
  • फिर आप website के home page पर ‘Update Aadhaar’ category में ‘Check Aadhaar Update Status’ वाले option पर click करे।
  • अब आपके सामने new page open हुआ होगा, जिसमे आपको ’28 digit का Enrollment Id’ या ’14 Digit का SRN’ या ’14 Digit का URN’ Enter करना होगा जो आपके पास है।
  • फिर आप यहाँ दिया हुआ captcha code को enter करके Submit पर click करें।
  • अब आपके सामने आपके Aadhar Card की पूरी details open हो गई है, जिसमे आप आसानी से यह देख सकते है, कि आपका Aadhar Card updated हुआ या नहीं।

Note – अगर आपने Aadhar Seva Kendra से Aadhar card update किया है So, आपको 28 digit का Enrollment ID इस तरीके से लिखनी है, आपको aadhar केंद्र से एक पर्ची दी होगी जिसमें आपको 14 digit का Unique Enrollment ID number और 14 digit का time-date (समय-तारीख) लिखा हुआ है, इन तीनो को एक साथ लिखने से आपको 28 digit enrollment id तैयार हो जायेगी, इसलिए इन तीनो को इस तरीके से लिखे “पहले 14 अंको की Enrollment Id फिर बिना space के date (yyyymmdd) और अब बिना space के time (hhmmss)”

Example – माना की आपका Aadhar card 13/07/2022 तारीख (date) को 02:30:55 समय (time) पर update किया गया है, और आपको 14digit enrollment ID (1234/12345/12345) यह है so 28 digit Enrollment ID यह ‘1234123451234520220713023055’ होगी।

Aadhar Card का Update Status Check कैसे करें? (Aadhar Card Updated hua ya nahi)

दोस्तों चाहे आपने अपने आधार कार्ड को online या offline update किया है so आप दोनों ही तरीके से update किये हुए aadhar card का Status अपने phone में online check कर सकते है। Aadhar Card Updated for online

  • Firstly, आपने phone में UIDAI संस्था की official website ((Uidai.Gov.In) को open करे।
  • Secondly, अब website के home page पर ‘update aadhar category’ में ‘check Aadhaar Update Status’ के option पर click करें।
  • Thirdly, फिर next page में अपनी Enrollment ID या SRN या URN Enter करें।
  • Fourthly, अब यहां दिया हुआ captcha code enter करके submit पर click करे।
  • Lastly, फिर आपके सामने update Aadhar Card का status open हो जायेगा, जिसे आप check कर सकते है।

कैसे पता करें की Aadhar Pvc Card ऑनलाइन Order हुआ है या नहीं? (Aadhar Card Updated hua ya nahi)

अगर आपने अपने लिए आधार Pvc Card online order किया है So,अब आप इस तरीके से यह पता लगा सकते है कि आपका आधार pvc card order completed हुआ है या नहीं, Pvc Card के लिए Payment Process पूरी हुई या नहीं?

  • Firstly, सबसे पहले Uidai संस्था का online portal open करे।
  • Secondly,आप Check Aadhaar PVC Card Status के option पर click करें।
  • Thirdly, अब आपका Aadhar page open हो गया होगा। जिसमें आप check aadhar pvc card order status के option पर click करें।
  • At Last, फिर आप अपना SRN Number और Captcha Code enter करके submit पर click करे।
  • Lastly, अब आपके सामने आपके order किये हुए Aadhar PVC card की पूरी details open हो गई है, जैसे – आपका आधार ऑर्डर हुआ या नहीं, पेमेंट हुआ या नहीं, प्रिंट हुआ या नहीं आदि।
Also Read : How to make Android Fast ? कैसे करे फ़ास्ट |

आधार सेवा केंद्र से Aadhar Card Update कैसे कराए? (how to update aadhar card from aadhar service center)

दोस्तों Aadhar Service Center UIDAI संस्था द्वारा जारी किया गया एक ऐसा center होता है जिसमे सिर्फ Aadhar Card से सम्बंधित service दी जाती है, इसलिए अगर आप अपने आधार कार्ड में कुछ भी update या change करना चाहते है (जैसे – name, address, date of birth, mobile numbe, photo, finger print आदि) So आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जा कर सकते है।

  • Firstly, सबसे पहले आप अपने नजदीकी Aadhar seva candra का नाम और address पता करे।
  • Secondly, फिर आप अपना Aadhar card लेकर aadhar center पर जाकर aadhar Operator से मिलें।
  • Thirdly, अब Aadhar Operator को बताए की आपको अपने आधार कार्ड में कहा-कहा update करना है।
  • फिर आप सभी Steps complete करे, जो aadhar operator कहता है।
  • At last, यदि आपके आधार card में सिर्फ personal details update करवाना है तो 50 रूपये और अगर biometric details (photo, finger print and eyes scan) को update करवाना है तो 100 रूपये देकर अपनी acknowledgment slip लीजिये।
  • Lastly, इस slip में आपके enrollment number और Aadhaar Update की date और time लिखा हुआ है जिनसे आप यह पता लगा सकते है कि आपका Aadhar Card Updated hua ya nahi।

अपने घर बैठे-बैठे Online Aadhar Card Update करने के लिए यह Steps अपनाए (Aadhar Card Updated hua ya nahi)

अगर आप अपने आधार कार्ड को घर बैठे online update करना चाहते है, So UIDAI संस्था के नियम अनुसार कर सकते है, But आप अपने aadhar card में अपना Name, date of birth,address और gender ही online update कर सकते है।

Step 1. सबसे पहले आप अपने फोन में Uidai का MyAadhaar पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ open करें।

Step 2. अब आप My Aadhar portal में login पर click करके फिर अपने आधार नंबर से login करें।

Step 3. अब आप ‘Update Aadhaar Online’ option पर click करें।

Step 4. फिर आप अपने आधार में जिसको भी Update करना चाहते है उसे select करें जैसे – Name, Date of Birth, Address and Gender

Step 5. अब अगले page में new details को हिंदी और english में सही – सही fil करे फिर new details के लिए एक document select करके उसकी photo upload करे।

Step 6. अब आप Make Payment के option पर click करके आप UIDAI संस्था को 50 रूपये online transfer कर सकते है।

Step 7. At last, फिर आप यहां दी गई slip को Downloand कर लें क्योंकि इस slip में आपका SRN नम्बर दिया गया है जिसके जरिए, आप check कर सकते है की आपका Aadhar Card Updated hua ya nahi

FAQ (Frequently Asked Question)

1. Aadhar Card Updated के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत है? | What documents are needed for Aadhar update?

Ans : Photo ID Card / फोटो के साथ प्रमाण पत्र केंद्र / राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया। जैसे Bhamashah, Domicile Certificate, Resident Certificate, जन-आधार, मनरेगा/नरेगा जॉब कार्ड आदि। 15. राज्य/केंद्र सरकार द्वारा जारी फोटो के साथ Marriage certificate।

2. Does Aadhar card expire? | क्या आधार कार्ड समाप्त हो जाता है?

Ans : yes, प्रमाणपत्र जारी होने की तारीख से 5 वर्षों के लिए वैध है।

3. How many days it will take to update Aadhaar? | आधार को अपडेट करने में कितने दिन लगेंगे?

Ans :आम तौर पर अद्यतन अनुरोध का 90% 30 दिनों के भीतर पूरा हो जाता है। आधार की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है जिसे एक ही moblie number से जोड़ा जा सकता है। आप अपना विवरण अपडेट करने के 2 अलग-अलग तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं: – 1 – निकटतम नामांकन केंद्र पर जाकर।

4. Where can m-Aadhaar be used? | एम-आधार का उपयोग कहां किया जा सकता है?

Ans : mAadhaar ऐप को भारत में कहीं भी कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एम आधार एक वॉलेट में आधार कार्ड से कहीं अधिक है। एक तरफ एमआधार प्रोफाइल को एयरपोर्ट्स द्वारा वैध आईडी प्रूफ के रूप में स्वीकार किया जाता है और दूसरी तरफ रेलवे अपने ईकेवाईसी या क्यूआर कोड को सेवा प्रदाताओं के साथ साझा करने के लिए ऐप में सुविधाओं का उपयोग कर सकता है, जिन्होंने आधार सेवाएं प्रदान करने से पहले अपने ग्राहकों के आधार सत्यापन की मांग की थी।

आज हमने जाना :

So, दोस्तों आज हमने जाना की आप अपने Aadhar Card Updated hua ya nahi इसका पता अपने moblie पर लगा सकते है,

www.computershala.com

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

FollowSubscribeLikeJoin
InstagramYouTubeFacebookTelegram

However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।

In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

Also Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

girjesh: