MP4 फाइल के जरिये वाट्सऐप हो रहा है हैक, ऐसे बचे



MP4 फाइल के जरिये वाट्सऐप हो रहा है हैक, ऐसे बचे

whatsapp hacking se kaise bache
Computershala.com



क्या आप जानते है की MP4 फाइल के जरिये आपका वाट्स ऐप हैक हो सकता है, हैकर्स  इन्फेक्टेड MP4 फाइल के जरिये वाट्सऐप यूज़र्स के वाट्सऐप अकाउंट को हैक कर रहे है, जैसे ही आप इस फाइल पर क्लिक करते है कुछ सेकंड्स में ही आपका वाट्स ऐप डाटा हैक हो जाएगा ।  यह MP4 फाइल खास तरीके से बनायीं गयी है, जिससे की यह फाइल यूजर के फ़ोन में पहुचाते ही कोड एक्सीक्यूट कर लेती है और हैकर तक फ़ोन का सारा डाटा पहुचा देती है ।

भारत की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (Cert-in) के सेंधमारी के इस तरीके को बेहद खतरनाक मानते हुए 

सारे वाट्स ऐप यूजर्स को वाट्स ऐप अपडेट करने की सलाह दी है ।


Also Read – आपके मोबाइल की बैटरी भी हो जाती है जल्दी खत्म, अपनाए यह 3 टिप्स !
  • टीम ने इस बग की पहचान CVE-2019-119-11931 के रूप में  की है ।

  • यह एंड्राइड और Ios दोनों तरह के डिवाइस को नुक्सान पहुचा सकता है ।

  • वाट्स ऐप ने इससे निपटने के लिए सिक्योरिटी अपडेट जारी कर दिया है ।

  • वाट्स ऐप ने कहा है की हम लगातार अपनी सिक्योरिटी बढ़ा रहे है ।

  • भारत में वाट्स ऐप के लगभग 40 करोड़ यूजर्स है, कुछ दिन पहले NSO द्वारा बनाये गए पेगासस स्पायवेयर के कारण वाट्स ऐप सुर्खियों में था ।

  • यह आरोप था की पेगासस स्पायवेयरके जरिये दुनियाभर के 1400 वाट्स ऐप को हैक किया गया था इसमें 120 करोड़ भारतीय यूजर्स थे ।

  • पेगासस स्पायवेयर के कारण वाट्स ऐप पर सिर्फ एक मिस कॉल से ही आपके फ़ोन को हैक किया जा सकता है ।

तो MP4 फाइल के जरिये अपने मोबाइल को हैक होने से बचाने के लिए अपने वाट्स ऐप को तुरंत अपडेट करिए ।
Also Read- इन्टरनेट के बिना यूं चलाये ऑफलाइन जीमेल
ऐसे बचे हानिकारक Mobile Radiation से 

Must Read- 

You may also like...