WhatsApp Payment | WhatsApp पर Payment कैसे करे ?

Hello, दोस्तों Computer Shala की आज की पोस्ट में हम आपके लिए लाये है WhatsApp Payment जी हाँ अब आप WhatsApp पर भी पेमेंट कर सकते हो। जैसा की हम सब जानते ही है की WhatsApp चलाना बहुत आसान है और ये सिर्फ India ही नहीं पूरी दुनिया में Use किये जाने वाला और पसंदिता Messaging App है। ये पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Use करने वाले Apps में से एक है WhatsApp की मदद से हम अपने Family के लोग अपने दोस्तों और दुसरे Relatives से जुड़े रह सकते है।

WhatsApp का Use वैसे तो हम Voice और Video call करने के लिए या फिर Message करने के लिए करते है। But अब हम WhatsApp की मदद से ऑनलाइन Payment भी कर सकते है WhatsApp Payment उन सभी User के लिए बहुत ही मददगार होने वाला है। So आईये हम जानते है की Actual में WhatsApp WhatsApp पर Payment कैसे करे ?

How to Setup WhatsApp Payment | WhatsApp Payment Setup कैसे करे ?

WhatsApp का use करके किसी भी Person को पैसे Transfer या फिर किसी Person के बैंक Account में Fund Transfer करने के लिए आपको Firstly, WhatsApp पर Payment Setup करना होगा जिसकी Process हम नीचे बता रहे है :-

  • WhatsApp Payment Process को Setup करने के लिए आपको Firstly, WhatsApp को Open करना है
  • अगर आपका WhatsApp पर Account नहीं है तो आपको उसे बनाना है।
  • Secondly, Account बनाने के लिए आपको उसमे अपना वही मोबाइल नंबर डालना है जो आपके बैंक के खाते साथ आधार Card से Link हो जिससे आगे चल कर आपको OTP पाने में आसानी हो।
  • After that, Account बना लेने के बाद आपको उपर Right Side में दिए गए 3Dots पर Click करना है।
  • WhatsAppआपको कुछ Option दिखायेगा जिनमे से आपको Payment वाले Option को Select करना है।
  • Then, नीचे की तरफ आपको Green कलर में New Payment का Option दिखाई देगा आपको उस पर Click करना है।
  • After that, आपको Continue वाले Option पर Click करना है After this आपको Accept and Continue वाले पर click करना है।
  • ऐसा करने से आपको अलग-अलग बैंक के नाम बताये जायेंगे।
  • Then, आपको आपकी बैंक का नाम Select करना है जिस बैंक Account से आप WhatsApp से payment करने के लिए सेट करना चाहते है।
Also Read : How to share better quality images in WhatsApp
  • बैंक के नाम पर Click करते ही आपको नीचे की Side Verify वाला Option दिखाई देगा आपको उस पर Click करना है After this WhatsApp आपके बैंक Account को Verify करेगा ।
  • After that इस नंबर से जुड़े सारे बैंक Account की List आपके मोबाइल की Screenपर आ जाएगी
  • जिसमे से आपको किसी एक बैंक Account को Select करना है।
  • आपको आपके ATM Card को Verify करना होगा।
  • यहाँ पर लेन देन के लिएअपने मोबाइल Screen में Debit कार्ड के Last के 6 digits को Enter करना होगा।
  • Next Process में आपको Setup UPI वाले Option पर click करना है ।
  • अब आपको Registered मोबाइल नंबर में बैंक की तरफ से एक OTP भेजा जायेगा आपको यह OTP और UPI Pin Enter करना है।
  • Once again इसी UPI Pin को दुबारा Enter करे।
  • Right वाले Icon परClick करते ही आपका WhatsApp UPI Payment Successfully Settle हो जायेगा।
  • जिसकी Information आपको Message में ही मिल जाएगी अब आप यहाँ से आसानी से Payment कर सकते है ।

How to Transfer Payment on WhatsApp | WhatsApp पर पेमेंट कैसे Transfer करे ?

  • Firstly, आप जब WhatsApp Open करेंगे तो आपको आपके फोन की Right Side में 3 बिंदु पर Click करना होगा।
  • Secondly, WhatsApp आपको कुछ Option दिखायेगा जिनमे से आपको Payment वाले Option को Select करना है।
  • After that, आपको Payment Option को Select करने के बाद Add Payment Method वाले Option पर Tap करना है।
Also Read : WhatsApp VS Telegram and Which App is Better
  • ऐसा करने से आपकी Screen पर सारे Content Open हो जायेंगे आपको उपर की Side “Send Payment” या फिर “Scan Payment QR Code” वाले Option पर Click करना है।
  • अगर आप send Payment पर Click करते हो तो आपके पास 3 Option आयेंगे –
    • Send to a UPI I D
    • Scan a UPI QR Code
    • Individually Contact Show होंगे
  • अगर आपके पास उस Person का QR Code है So,आप उसे Scan कर के भी Payment कर सकते हो
  • या फिर आपको उस Person का UPI ID Enter करना है जिसे आप Money Transfer करना चाहते है।
  • Next step, में आपको Amount Enter करना होगा उसमे आपको उतना Amount इंटर करना है जितना आप उस Person को Transfer करना चाहते है।
  • Amount को Enter करने के बाद आपको Next वाले Option पर Click करना है।
  • Next वाले Option पर Click करने के बाद आपको Send Payment वाला Option दिखाई देगा।
  • उस पर Click करने के बाद आपको आपकी UPI Pin को Enter करना होगा।
  • In the last, UPI Pin Enter करते ही कुछ ही Seconds में आपकी Payment हो जाएगी।
  • इस Process की मदद से आप किसी भी Person को Payment कर सकते हो।

आज हमने सीखा

कैसे हम WhatsApp से Payment कर सकते है ।

Computershala App Download
www.computershala.com

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

FollowSubscribeLikeJoin
InstagramYouTubeFacebookTelegram

However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।

In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

Also Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

You may also like...

1 Response

  1. April 7, 2022

    […] Also Read : WhatsApp Payment | WhatsApp पर Payment कैसे करे ? […]