How to Increase Computer Speed | कंप्यूटर की speed कैसे बढ़ाए

How to Increase Computer Speed
computershala.com

आपके desktop या laptop की speed slow हो जाती है क्योकि वो पुराने हो जाते है और files, unused software या अन्य digital materials से भर जाते है। ऐसे में आपको अपने desktop या laptop को बदलने की जरुरत नही है। आप manually भी इस problem को ठीक कर सकते है। हम आपको कुछ आसान से तरीके बतायेगे जिससे आपके computer की speed बढ़ जाएगी। जानिए, How to Increase Computer Speed

ऐसे कई प्रकार के software भी उपलब्ध है जो पुरानी files से छुटकारा पाने में आपको मदद कर सकते है, साथ में ये उन application का पता लगा सकते है जिनका आप अक्सर उपयोग नही करते है और जिन्हें आप uninstall करना चाहते है। ये software आपके computer की speed slow करने वाली files और software से alert करते है और उन्हें हटाने में आपकी मदद करते है।

How to Increase Computer Speed

नीचे कुछ तरीके दिए गए है जिससे आप computer की speed बढ़ा सकते है:-

1. Uninstall Unnecessary Software | अनावश्यक सॉफ्टवेयर अनइनस्टॉल करे

कई बार आपके computer में ऐसे software install होते है जिनका आप उपयोग नही करते है। जब आप computer ON करते है तो ये software load हो जाते है और ये आपके computer के resources का उपयोग करते है। आपको इनकी पहचान तब होती है जब इन software को update करने के लिए आपके सामने pop up window आती है और इन्हें update करने का option आता है। इन्हें uninstall करने के लिए नीचे दी गई steps को follow करे:-

  • Firstly, Start button पर click करे और Control Panel में जाए।
  • Programs पर click करे then, programs and features को open करे।
  • आपके सामने software की list आ जाएगी। आप जिस software को uninstall करना चाहते है उस पर right click करे और uninstall को select करे।

2. Limit the Programs at Startup | स्टार्टअप प्रोग्राम्स को कम करे

Startup programs ऐसे programs होते है जो computer के ON होने पर automatically ON हो जाते है। ये computer की speed कम करते है। आप पता कर सकते है कि computer ON होने पर कौन सी applications में चल रही है। Background में चलने वाली applications का पता आप Task Manager से भी कर सकते है।

  • Firstly, Task Manager को open करने के लिए Ctrl-Shift-Esc को press करे।
  • आपके सामने एक window आएगी जिस पर computer पर install सारी applications की list आएगी। इसके साथ जब PC start होता है तो applications कितनी RAM का उपयोग कर रही है ये details भी आएगी।
  • Finally, जिस application में change करना चाहते है उस पर right click करे और Not to run until commanded को select करे।

3. Add More RAM to Your PC | आपके पीसी ने ज्यादा रैम जोड़े

Windows 10 पुराने versions की तुलना में कम RAM उपयोग करता है but RAM बढ़ाने से computer की speed बढ़ जाती है। यदि आपके पास convertible laptop है तो आप उसमे RAM जोड़ सकते है। Desktop में RAM जोड़ना बहुत आसान है। अब हम आगे और नए तरीके बतायेगे जिससे computer की speed बढ़ जाएगी। जानिए, How to Increase Computer Speed

Also Read: Online Electricity Bill Payment | ऑनलाइन बिजली का बिल जमा कैसे करे?

4. Check for Spyware and Viruses | स्पाईवेयर और वाइरस को चेक करे

Web browsing करते समय आपके computer में Spyware और Viruses आ जाते है। जो आपके PC में समस्याए पैदा करते है but नए Windows defender software से इन spyware और viruses को ढूढना आसान है।

आप third-party programs का उपयोग करके spyware और viruses हटा सकते है। But ये आपके computer memory में ज्यादा space लेते है जिससे computer की speed कम हो जाती है। इसलिए आपको ऐसा software ढूढना है जो memory में कम space ले।

5. Use Disk Cleanup and Defragmentation | डिस्क क्लीनअप डीफ्रेगमेनटेशन का उपयोग करे

हर computer की hard drive पर कई files और programs होते है। जिनकी आपको आवश्यकता नही है। Disk Cleanup आपको पता लगाने की अनुमति देता है कि आपके computer की कौन सी files और applications हटाई जा सकती है। इसके अलावा आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाली application के लिए drive space खाली कर देगा।

  • Start button के पास search tab में Disk Cleanup को search करे then उस पर click करे।
  • After that, उस drive को select करे जिसे आप clean up करना चाहते है।
  • Lastly, Ok button पर click करे।

Defragmentation का उपयोग करके आप hard disk को organize कर सकते है। ये आपकी hard disk में रखी सभी unorganized files को organize करता है।

  • Firstly, आपके harddisk के किसी भी partition पर right click करे।
  • After that, Properties पर click करे।
  • Tools को select करे।
  • Defragment Now पर click करे।

6. Use a Startup SSD | स्टार्टअप एसएसडी का उपयोग करे

यदि आप बेहतर performance चाहते है तो SSD (Solid State Drive) का उपयोग कर सकते है। जब आप एक साथ कई applications चलाते है तब SSD तेजी से load करती है।

Desktops पर तो SSD install हो सकती है but कुछ laptops पर भी SSD का उपयोग किया जा सकता है। जब laptop पर आपके पास internal SSD का उपयोग करने का option नही है तो आप external SSD खरीद सकते है जो आपके PC से USB 3.0 से जुडती है।

SSD की मदद से आप उन apps को आसानी से चला सकते है जिन्हें ज्यादा temporary memory की जरुरत होती है।

7. Take a Look at Your Web Browser | अपने वेब ब्राउज़र पर एक नजर डाले

आपका web browser उपयोग करने में अच्छा हो but हो सकता है कि वो web pages, videos या images load करने में अपनी speed को कम या ज्यादा कर सकता है। कभी-कभी browser का प्रकार ऐसा होता है जो आपके computer की speed को slow करता है।

Also Read: Multiple YouTube Accounts Manage Kaise Kare

यदि आपका cache full हो गया है तो उसे settings पर जाकर खाली करे। जब आप विभिन्न वेबसाइटों पर जाते है तो वह आपके cache में शामिल होता है। आपकी browsing आदतों का पता करने के लिए कई sites cookies का उपयोग करती है आप उन sites पर जाते है और ads पर click करते है so ये cookies files cache में रहती है। यही computer के slow होने का कारण बन जाती है।


So, Friends आपने जाना कि कैसे कंप्यूटर की speed बढ़ा सकते है | How to Increase Computer Speed.

Computershala App Download
www.computershala.com

उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।

यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।

Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।

FollowSubscribeLikeJoin
InstagramYouTubeFacebookTelegram

However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।

In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..

Also Visit –:

  1. नारी सौन्दर्य, नारी स्वास्थ्य के लिए जरुर पढ़े – Naarichhabi.com
  2. New Jobs Alert के लिए क्लिक करे

You may also like...

1 Response

  1. April 5, 2022

    […] Also Read: How to Increase Computer Speed | कंप्यूटर की speed कैसे बढ़ाए […]