आज के समय में Internet सबसे बड़ी जरुरत बन गई है इसे आप बहुत तरह के कामो के लिए उपयोग करते है। इसने पूरी दुनिया के computers और mobiles को आपस में जोड़ दिया है। हम आपको बताएगे कि Internet क्या है? Internet एक दुसरे से जुड़े कई कंप्यूटरों का जाल है जो router और server के माध्यम से दुनिया के किसी भी कंप्यूटर को आपस में जोड़ता है। इसका उपयोग information को exchange करने के लिए किया जाता है। इसका full form “Interconnected network” होता है।
Internet को हिंदी में अंतरजाल कहते है ये बहुत सारे Networks का जाल है जो दुनिया के computers को एक दुसरे से जोड़ता है। इसके माध्यम से घर बैठे-बैठे आप दुनिया में किसी से भी बातचीत कर सकते है।
History of Internet
Internet का उपयोग firstly अमेरिकी सेना ने युद्ध के समय किया था। सन् 1969 में अमेरिका रक्षा विभाग में Advanced Research Project Agency (ARPA) नाम का Network लांच किया गया जो कुछ कंप्यूटरो को connect करके बनाया था जिसका उपयोग गुप्त सूचनाओ को भेजने के लिए किया गया। समय के अनुसार इसमें बदलाव होते गए अब internet के द्वारा लाखो या करोडो computers एक दुसरे से जुड़े है।
Latest Internet Product, Services, Tips & Tricks
- AIPRM ChatGPT Prompts Not Loading | Simple Steps To SolveAIPRM ChatGPT Prompts Not Loading Discover simple steps to solve ChatGPT prompts not loading issue with AIPRM’s expert guidance.
- Aadhar Card Updated hua ya nahi | कैसे पता करेक्या आपने आपना aadhar card update करवाया था? तो आप टिप्स के द्वारा आप जान सकते हो, की आपका Aadhar Card Updated hua ya nahi,
- How to Share Files Between Devices Using Microsoft EdgeHow to Share Files Between Devices Using Microsoft Edge आपको अपने devices के बीच files को जल्दी से share करने की permission देती है।
- How to Print a Webpage in Chrome on Desktop and MobilePrint a Webpage in Chrome on Desktop: आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आप डेस्कटॉप पर क्रोम में वेबपेज कैसे प्रिंट कर सकते है।
- Aadhar Card | घर बैठे कैसे बनाये ?आप अपने लिए या family member के लिए नया Aadhar Card बनाना चाहते है आप इस तरीके से अपने phone से आधार कार्ड बनाने का form online भर सकते है ।
- How to unsend an email in gmailHow to unsend an email in gmail- आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है, आपकी इस Troubleshooting problem का solution
- Video Cannot be Played in Google Drive कैसे ठीक करे ?आपमें से बहुत से लोग Google Drive में Video cannot be played समस्या का सामना कर रहे होंगे आज हम आपको बताएँगे इसका Troubleshooting solution
- Google Web Stories – कैसे बनाये WebStories, किस Plugin को करे Useदोस्तों आज की computershala की post में हम आपके लिए लाये है Google Web Stories के बारे में वो सुब कुछ...
- Facebook par Strangers ko kyo nahi jodna chahiye?आप Facebook Use कर रहे हो So, आपकी Security , First Priority होना चाहिये आज हम आपको बताएँगे की अजनबियों को Facebook पर क्यों नहीं जोड़ना चाहिये
- How To Convert Word File to PDF | Word फाइल को PDF में कैसे बदले ?हमें बहुत सी जगह पर Word File को PDF में Use करना पड़ता है अगर आप Word File को PDF File बनाना नहीं जानते तो आज आप हमारे इस Article से Word File को PDF File में Convert करना सीख जायेंगे।
Types of Internet Connection
Dial up Connection
Dial up Connection एक Temporary connection होता है जो आपके computer और ISP के बीच जुड़ा होता है। इस connection के लिए user को इंटरनेट चलाने के लिए अपनी phone line को computer से link करने की आवश्यकता होती है। यह एक विशेष प्रकार का connection है जिसे analog भी कहते है। User इंटरनेट का उपयोग करते समय अपनी होम फ़ोन सर्विस के माध्यम से फ़ोन कॉल करने या रिसीव करने की अनुमति नही देता है।
Broadband Connection
Broadband Connection में इंटरनेट की speed high होती है जो कि wide frequency का उपयोग करता है। इस connection की सुविधा कोई भी company दे सकती है। इसका full form Broad bandwidth होता है।
DSL Connection
DSL का full form Digital Subscriber Line होता है इस कनेक्शन में दो wire वाली telephone line का उपयोग होता है। DSL एक wired connection है जो computer से connect होता है। So, internet speed इसकी range के अनुसार होती है।
Cable Connection
ये इंटरनेट कनेक्शन local Cable TV Provider के द्वारा दिया जाता है। यदि एक ही क्षेत्र में बहुत सारे users, Cable TV Provider के द्वारा दिए गए कनेक्शन को एक साथ internet cable चला रहे तब इसकी speed कम हो जाती है।
Wireless Connection
Wireless Connection में cable का उपयोग नही होता है For example: Wi-Fi के लिए कोई cable की जरुरत नही होती है। इसके लिए केवल router की जरुरत होती है।
USB Modem Connection
इस connection के लिए cable की जरुरत नही होती है इस कनेक्शन को USB device के द्वारा बनाया जाता है। इसमें Sim Card के माध्यम से इंटरनेट कनेक्शन बनाया जाता है। USB Modem में Sim Card लगाने के बाद कंप्यूटर से connect किया जाता है after that Internet ON हो जाता है।
Satellite Connection
Satellite अंतरिक्ष के रास्ते पर चलता है। Satellite Internet एक प्रकार का Wireless Broadband होता है So, इसका उपयोग कम आबादी वाले क्षेत्र में Internet देने के लिए होता है।
Mobile Connection
Wireless Internet, Mobile phone के द्वारा चलाया जाता है। इसमें Speed एक जैसी नही रहती है। Internet provider के अनुसार सामान्य 3G और 4G speeds ही होती है।
How Internet Works
जब आप internet के द्वारा WhatsApp पर किसी को भी message भेजते है और वो आपको तुरंत पढ़कर reply देता है। So, ये पूरा काम कुछ ही सेकंड्स में होता है।
Internet का उपयोग करने के लिए आपको पहले Server से जुड़ना होता है। Server ऐसे system को कहते है जो client के द्वारा आने वाली request को स्वीकार करता है और उसके द्वारा माँगी गई जानकारी को उपलब्ध कराता है। जो कंपनियां इंटरनेट की सर्विस उपलब्ध कराती है उसे ISP (Internet Service Provider) कहते है। इंटरनेट चलाने के लिए आपको किसी कंपनी से ISP connection लेना होता है, और उस ISP connection के लिए आपको पैसे देना होते है।
जब आप browser पर कुछ भी search करते है तो ये request पहले ISP के पास जाती है After that ISP उसे Server पर search करता है फिर Server उस information को ISP को भेजता है और ISP उस information को आपको भेजता है। ये process बहुत जल्दी होती है तभी information बहुत जल्दी आपके computer या mobile screen पर आ जाती है।
Advantages of Internet
- Internet के माध्यम से पढाई बहुत आसान हो गई है Because, इस पर किसी भी विषय की जानकारी मिल जाती है। यदि स्कूल या कॉलेज में कोई लेक्चर छूट जाता है तो आप उसे internet के माध्यम से पढ़ सकते है।
- Online banking की वजह से आपका समय बैंक जाने में खराब नही होता है So, पैसो का लेन-देन आप online कर सकते है। ये सुरक्षित भी है।
- इंटरनेट पर Online booking से आप रेल, बस या हवाई जहाज की booking बहुत ही आसानी से कर सकते है।
- आप दुनिया में कही भी किसी से भी बात कर सकते है For example: WhatsApp के द्वारा आप messages भेज सकते है।
Also Read :- Google Product & Services
- इसकी मदद से आप घर बैठे-बैठे shopping कर सकते है।
- इंटरनेट की मदद से online billing कर सकते है For example: आप बिजली का बिल ऑनलाइन भर सकते है।
- आप Job Online Search कर सकते है आप Government या Private किसी भी नौकरी के लिए apply कर सकते है।
- गाँवो में भी लोग जागरूक हो रहे है For example: इंटरनेट पर YouTube video देखकर नई-नई चीजे सीख रहे है।
- इंटरनेट के माध्यम से आप बिज़नेस शुरू कर सकते है Othet then this, आप आपके बिज़नेस के बारे में बता सकते है।
Disadvantages of Internet
- इन्टरनेट का ज्यादा उपयोग करने से आपके कंप्यूटर में virus आने का खतरा बढ़ जाता है So, जिससे आपका कंप्यूटर slow हो जाता है।
- कुछ लोगो को इन्टरनेट चलाने की आदत हो जाती है So, जिससे उनकी आँखो की रोशनी कम हो जाती है।
- Internet के माध्यम से Hacker आपके कंप्यूटर या फ़ोन तक आसानी से पहुंच सकते है जो आपका private data चुरा सकते है।
- इन्टरनेट के दुरूपयोग से अफ़वाहे बहुत तेजी से फैलती है So, इसका उपयोग करके कोई भी किसी के बारे में गलत पोस्ट कर सकता है।
उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।
यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।
Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।
However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID – computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।
In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..
Also Visit –: