Turn off auto played video in Facebook and their voice
Hello friends, आज की computershala की पोस्ट में आपको Turn off auto played video in Facebook कैसे करे ? ये बताने वाले है, इससे पहले की पोस्ट में आपको बताया था की कैसे आप अपने पसंदीदा instagram reels को बिना किसी app का इस्तेमाल किये whatsapp पर status में लगायें व कैसे आप उसे अन्य platform पर भी शेयर कर सकते है।
Facebook एक बहुत ही popular social media platform है। लगभग उन सभी smartphone में Facebook install होता है, जो अन्य social website से जुड़े हुए है। कुछ इसका उपयोग रोजाना करते है वहीँ कुछ अपने special moment को publicly share करने के लिए कुछ time इस पर spend करते है। हर smartphone user अपने internet pack का आधे से ज्यादा उपयोग social website – Facebook scrolling, Instagram reel sharing, twitter व WhatsApp chatting आदि में करते है but, सभी social platform का एक सबसे बड़ा use है की user अपने friends से connectivity बनाये रख सके फिर वह world के किसी भी कोने में क्यों न रह रहा हो।
Also Read -: How to use Whatsapp in Multiple device
तो चलिए दोस्तों, अब आज की पोस्ट के टॉपिक पर आते है की कैसे आप auto played video को और उनके sound को off कर सकते है, जो की कई तरह से फायदेमंद भी है।
Turn off auto played video in Facebook के लिए निचे दी हुई steps को follow करे –
- firstly, अपने facebook को open करे।
- secondly, आपको स्क्रीन की right साइड पर three horizontal line पर tap करना है जिसे menu tab भी कहते है।
- tap करते ही आपके स्क्रीन को scroll down करते हुए निचे की तरफ आना होगा।
- After that, setting & privacy को choose कर ले।
- then, again आपको setting option को select करना होगा।
- scroll down करते हुए आपको media tab को choose करना होगा।
- second last, Media tab में आपको autoplay option को select करना होगा।
- In the last, select करते ही आपको 3 option दिखाई देंगे जिसमे से आपको Never autoplayed videos को select करना होगा।
Note -: वैसे तीनों ही option के अपने कुछ use है इनके क्या different uses है निचे बताये जा रहे है –
On Mobile Data and Wi-fi connections –
- इस option के select होने पर videos, मोबाइल डाटा व wi-fi connection के on पर autoplayed हो जाता है।
- Because, scrolling के समय automatic video का चालू हो जाना इसी option के select होने पर होता है।
On Wi-fi connection only –
- इस option के choose करने पर जब भी आपका मोबाइल का wi-fi connected होता है तो video on हो जाएगी।
- But, मोबाइल डाटा के on होने पर ऐसा नहीं होगा video देखने के लिए आपको उसपर touch करना होगा।
Never autoplay videos –
- इस option में video तब तक शुरू नहीं होती जब तक की उसपर tap न किया जाये।
- But, अगर आप पूरी ही तरह से autoplayed video को off करना चाहते है तो आपको इसी option को select करना होगा।
Also Read -: How to create account on Telegram
जो की कई तरह से फायदेमंद भी है, इसके फायदे तो यह है की इससे आपका फिजूल का net balance भी ख़त्म नहीं होता। यदि auto played option off है तो आप उस situation में embarrassed होने से बच सकते है, जंहा आप नहीं चाहते है की phone में facebook scrolling करते समय किसी video की voice से कोई disturbance हो because, हमें नहीं पता होता है की next video में कौनसा sound होगा।
1 Response
[…] Also Read : Turn off auto played video in Facebook and their voice […]