फर्जी और बेकार मेल को इन 4 स्टेप्स से करे ब्लॉक !
How to block spam emails
बेहतर और सिक्यूरिटी के हिसाब से कम्युनिकेशन के लिए आजकल मेल सबसे बेहतर तरीका है । अधिकतर लोग जी- मेल का यूज़ ऑफिशियल कम्युनिकेशन के लिए करते है । पर कई बार हमें अनचाहे, फर्जी और बेकार के मेल्स आने लगते है, जो की हमें परेशान कर देते है । अगर आप इन फर्जी और बेकार के मेल्स को ब्लॉक करना चाहते है, तो इन 4 स्टेप्स को फॉलो करके आप यह कर सकते है ।
अनचाहे मेल को ब्लॉक कीजिये इन चार स्टेप्स को फॉलो करके –
1. सबसे पहले अपने Gmail Account को साइन अप कीजिये ।
2. अब आप उन मेल्स को सर्च कीजिये जिससे कि आप बहुत परेशान है और जिसे आप ब्लॉक करना चाहते है ।
3. अब आपको तीन वर्टीकल डॉट्स दिखाई देंगे जिस पर आपको click करना होगा ।
4. अब आपको ब्लॉक का ऑप्शन दिखाई देगा इसे सिलेक्ट कर लीजिये ।
बस इन चार स्टेप्स को फॉलो करके आप इन मेल्स से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते है, इसके अलावा आप अनचाहे मेल्स को हटाने के लिए अनसब्सक्राइब बटन का इस्तेमाल भी कर सकते है और स्पेम ई-मेल को रोक सकते है ।
Must Read-
1. नारी सौंदर्य, नारी स्वास्थ्य,और नारी रसोई के लिए जरुर click करे और पढ़े – Naarichhabi.com
2. New Job Alerts के लिए click करे