जब बात एक Blog बनाने की आती है So, Blog बनाने के लिए एक Platform Choose किया जाता है। जिसमे Mainly, 2 Platforms है पहला Blogger जो की Google Service है और दूसरा WordPress जो Self Hosted है यहाँ हम आपको Google Blooger के बारे में पूरी Information देंगे जिससे आपको पता चल जाएगा की Google Blogger क्या है? So, जिसका Use करके आप भी अच्छा Blog Write कर पाएंगे
Get Started with Google Blogger
Blogger.Com एक Free Blog Publishing Platform है, जिसका Use करके आप Blog Create कर सकते हो आप Dashboard पर अपनी Blog के लिए नए pages add कर सकते हो (Add pages to your blog) So, Create किये गए Blog को आप Edit, Manage, or Delete करने (Create, Edit, Manange, or Delete a post) के साथ-साथ अपने Blog से Realted कोई भी Feature Image और Video को भी upload कर पाएंगे (Add images and Videos to your Blog) आपने जो Blogs Publish किये है आप उन पर आये हुए Comments को आसानी से Manage कर सकते हो (Manage your Comments) और आप Multipal Google Account से Blogger में Sign in करके भी अपना Blog आसानी से बना सकते हो (Sign in to Multiple Accounts)
Latest Blogger Tips and Tricks
Manage Your Blog
जब आप Web में Blogger का Use करे So, आप आपके Blog की Setting को Manage कर सकते है। Blooger में ज्यादा profit Earn करने के लिए आप Blog में Adertisement का use कर सकते है But, Advertisment देने के पहले एक बार Blogger की Policy और Terms को भी अच्छे से पढ़ ले (Advertise on your blog) आप अपने Blog को हटाने से पहले blog Content का Backup ले सकते है और उसे दुसरे Blog पर Import भी आसानी से कर सकते है (Back up or import your blog) अगर आप चाहते है की आपका Blog ज्यादा Share हो तो उसके लिए अपक Blog Firstly, public होना चाहिए After that आपको आपके Blogको दुसरो को Email और Social Media Site पर Share करने के लिए Share Button को रखना बहुत important है (Share Contetnt on Other Sites)
आप Analytics का use करके ये पता कर सकते हो की आपका पाठक कहाँ से है और वो आपके Blogs में क्या पढ़ते है (Use Analytics with Blogger) Blogger पर अपने Pages और Posts को Search करने के लिए Search Operators भी available है जिनका use करके आप अपने Post और Pages को Easily Search कर सकते है (Get Better Search Results on Blogger) आप किसी Blog को Delete करना चाहते है तो उसके लिए आपको Administrator होना चाहिए अगर आप किसी Post को Delete करते है So, आपके पास उसको Restore करने का बहुत कम Time होता है (Delete or Restore your Blog)
Also Read: Google Products & Services
Change your blog’s look
आप अपने blog का layout और color scheme Change कर सकते है जिसके लिए आप HTML या CSS का use कर सकते है (Change design of your blog) यदि आपको Coding नहीं आती है So, आप Blogger में दिए गए Template का भी use कर सकते है जिससे आप अपने Blog को अलग और Intractive बना सकते है (Use theme to change how your blog looks) Template में अलग-अलग प्रकार के layout और Widget होते है So, आप आपके blog के आवश्यकता के अनुसार use कर सकते है (Pages element tags for layouts) जिसमे layout से आप Body section Create कर सकते है और Widget से उस section में Element Add कर सकते हो जैसे Picture / Blogroll (Widget tags for layouts)
TroubleShoot Google Blogger
अगर आप अपने Blogger Account को Access नहीं कर पा रहे और आप अपने blog को Parmanently Delete करना चाहते है तो आपको Blogger में लॉग इन करने के लिए सबसे पहले google Account को Recover करना होगा But, अगर आप Account Access नही कर पाते है So, आप एक form भर कर Blog को parmanently करने के लिए Apply कर सकते है (Can I delete my bog without account access) यदि आपको Blogger पर अपना blog नही मिल पा रहा है So, इसके पीछे कुछ Reasons भी हो सकते हो सकता है आपने उस Gmail Account से Log in नहीं किया जिसे आपने blog बनाया था So, आप आपके दुसरे Account में Sign in करके देख सकते है (My blog Disappered)
Use the Google Blogger Mobile App on Android
Blogger Mobile App आपको blog post , edit, save और देखने की permission allow करता है So, कोई भी Android यूजर जिसके पास Android 5.0 या उसके बाद के Version का मोबाइल है So, वह इस App को आसानी से Download कर सकते है (USe the Blogger mobile app on Android)
उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आपके लिए useful रही हो।
यदि आपको इससे अपनी problem का solution मिला So please हमारे पेज को subscribe जरुर करे।
Similarly, आप हमारे निचे दी गयी लिंक से Instagram पर follow, YouTube channel को subscribe, Facebook page को like और Telegram channel को join भी कर सकते है जिससे की आपको ऐसी ही अन्य useful पोस्ट की जानकारी तुरंत मिल सके।
However, यदि आपको किसी तरह की query या अन्य कोई computer & technology सम्बंधित प्रश्न हो So, आप comment section or Mail ID – computershala@gmail.com में पूछ सकते है। हम आपकी help करने की पूरी कोशिश करेंगे।
In the last, आप नीचे scroll करके You may also like में जाकर ऐसी ही अन्य उपयोगी पोस्ट देख सकते है, आशा है आप उन्हें भी बहुत पसंद करेगे।..
Also Visit –: