How To Use WhatsApp On Computer

How To Use WhatsApp On Computer

अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम  कर रहे है और उसी टाइम यदि किसी का
WhatsApp मेसेज आ जाये  तो आपको सब काम छोड़ कर पहले फ़ोन उठाना पड़ेगा फिर
आप  WhatsApp  मेसेज चेक कर पाओगे आज हम सीखेंगे की कैसी हम  WhatsApp  को
अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से चला सकते है |

  • आपको अपना  Browser (Chrome, Internet Explorer ) ओपन करना है और उसमे               इस https://web.whatsapp.com वेबसाइट को   ओपन करना है |
  • ओपन करने के बाद आपको web –page में एक QR code दिखाई देगा

  • अब  आपको अपने मोबाइल फ़ोन में whatsapps  ओपन करना है 
  • Whatsapps के राईट कार्नर में तीन डॉट दिखाई देंगे उस पर क्लिक करना है और whatsapps web वाले आप्शन को सेलेक्ट करना है
  • अब आपको अपने मोबाइल को कंप्यूटर स्क्रीन पर पॉइंट करना है और QR code को स्कैन करना है,स्कैन करते ही आपका whatsapps कंप्यूटर में चालू हो जायेगा |

You may also like...

2 Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *