How to use Instagram on Desktop
How to use Instagram on Desktop – आज के टाइम में अगर बात की जाए सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले Social Media Platform की तो सबसे पहले नाम instagram का ही आ ही आता है । फेसबुक और whatsapp की owned Social Media Platform Instagram ने हर मोबाइल में अपनी जगह बना ली है। सबसे ज्यादा youth जनरेशन ही इसका उपयोग कर रही है तो आज हम आपके लिए फिर एक बहुत ही अच्छी न्यूज़ लेकर आये है। दोस्तों अब से आप अपने मोबाइल ही नहीं PC और Laptop में भी instagram का इस्तेमाल कर पाएँगे। पिछले महीने ही Facebook कंपनी के under चलने वाली Social Media Platform Instagram के लिए update लेकर आयी है की अब से User न केवल मोबाइल में बल्कि साथ ही desktop browser पर भी instagram का इस्तेमाल कर सकेंगे।
इससे पहले User केवल web browser से insta पर स्टोरीज को देख पाना, scrolling व search option का ही उसे कर पाते थे पर अब से अपनी प्रोफाइल से पोस्ट शेयर भी कर पाएँगे But Still आप desktop web browser से स्टोरीज शेयर नहीं कर सकेंगे।
Also Read -: Apply for IPO and Open demat account on Upstox via WhatsApp
Usually, लोग अपने Photos और Videos का backup लेकर उसे PC में सेव करके रखते है और उन्हें इनको instagram पर शेयर करने के लिए सबसे पहले मोबाइल में लेना होता था, उसके बाद ही insta share हो पाता था लेकिन अब से आपको ऐसा करने की जरुरत नहीं रहेगी।
यह feature खास तौर पर content creator लिए बहुत ही उपयोगी है।
तो चलिए जानते है How to use Instagram on Desktop -:
- firstly, अपने desktop web browser पर Instagram.com type करे।
- secondly, आप username और password डालकर Log-In करे, आप अपने Facebook के माध्यम से भी Log-In कर सकते है।
- उसके बाद right साइड टॉप पर एक ‘+’ show होगा उस पर Click करे।
- ‘+’ पर क्लिक होने के बाद आप अपने image और videos को शेयर कर सकते है जो आप चाहते है।
- Select from computer पर Click करके आप सिलेक्शन ले सकते है।
- Click करते ही आप फाइल एक्स्प्लोरर window से इमेज select कर open पर tap करे।
Also Read -: Now create selfie stickers on Instagram, how ?
- आप crop करने या magnify करने के लिए left साइड पर दिए गए option का use कर सकते है।
- फाइल के अपने according fix करने लेने के बाद ‘Next’ पर tap कर finalize कर ले।
- Next स्टेप पर Click करने के बाद आप Filter apply भी कर सकते है।
- Adjustment पर tap कर brightness व contrast के अलावा अन्य option भी दिखाई देंगे।
- इसके बाद फिर ‘Next’ पर Click कर आप caption, text व location add करना चाहे तो वो भी कर सकते है।
- Editing के पुरे होने पर सबसे last में share पर tap करे।
Must Visit –: