Whatsapp se UBER rides kaise book kare
Whatsapp se UBER rides kaise book kare – उबर और whatsapp मिलकर यूजर के लिए एक बहुत अच्छी न्यूज़ लेकर आये है । उबर द्वारा एक प्रेस रिलीज़ द्वारा जानकारी दी गई है की अब से यूजर whatsapp का use करके भी उबर राइड बुक कर पाएँगे, इसके लिए उन्हें उबर ऐप download करने की भी आवश्यकता नहीं होगी ।
IMPORTANT UPDATE :-
- अब से भारत में whatsapp चैटबोट के द्वारा एक मैसेज से कैब बुक की जा सकेंगी।
- फ़िलहाल इसकी शुरुआत केवल लखनऊ में की गई है,जो की एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है।
- शुरुआत में केवल इंग्लिश भाषा में इसका use किया जा सकता है
- जल्द ही इस सेवा को अन्य भारतीय भाषाओँ में व पुरे भारत में शुरू किया जाएगा।
- इस फीचर में व्यक्ति उबर कार, उबर मोटर साइकिल व ऑटो बुक कर पाएँगे।
नियम व शर्ते
कंपनी द्वारा जारी किये गए स्टेटमेंट के अनुसार व्यक्ति उबर ऐप से राइड बुक करे या whatsapp द्वारा दोनों में सेफ्टी सर्विस और insurance सेफ्टी के नियम एक जैसे ही होंगे। Whatsapp बुकिंग में ड्राईवर का नाम, लाइसेंस प्लेट व पिकअप सम्बंधित जानकारी शामिल होंगी। यूजर पिकअप के दौरान ड्राईवर की लोकेशन ट्रैक कर सकेंगे साथ एक मास्क्ड नंबर के द्वारा ड्राईवर से बात भी कर सकेंगे।
Also Read – How to send WhatsApp message without saving number
COMPUTERSHALA ऐप download करने के लिए क्लिक करे
किनके लिए है यह सुविधा
यह सुविधा नये व पुराने दोनों ही यूजर के लिए उपलब्ध होंगी जिन्होंने केवल एक फ़ोन नंबर से उबर पर रजिस्ट्रेशन किया हुआ है।
कैसे करे उबर राइड बुक – Whatsapp UBER rides book
Whatsapp यूजर 3 तरीकों से राइड बुक कर पाएँगे।
- पहला उबर के बिज़नस अकाउंट नंबर पर मैसेज करके।
- दूसरा, एक QR code स्कैन करके।
- तीसरा, उबर whatsapp चैट की लिंक पर क्लिक करके।
फ़िलहाल अभी उबर द्वारा whatsapp नंबर या लिंक जारी नहीं की गई है, जो भी यूजर राइड बुकिंग के लिए whatsapp चैट शुरू करेगा उससे whatsapp द्वारा पिकअप व ड्राप डेस्टिनेशन पूछी जाएगी। whatsapp द्वारा यूजर को किराये के साथ ड्राईवर के आने का एक्सपेक्टेड टाइम का मैसेज प्राप्त हो जाएगा।
Also Read – How to recover deleted files in android phone
Must Visit –