जानिये किस तरह आप लैंडलाइन नंबर से भी चला सकते है वॉट्सऐप


जानिये किस तरह आप लैंडलाइन नंबर से भी चला सकते है वॉट्सऐप

landline se watsapp
computershala.com

क्या आपने कभी सोचा है की आप लैंडलाइन नंबर से भी वॉट्सऐप चला सकते है । वाट्सऐप चलाने के लिए आपको नयी सिम लेने की कोई जरुरत नहीं है, इसके लिए सबसे पहले चेक कर लीजिये की लैंडलाइन पर इनकमिंग कॉल्स आ रहे है या नहीं । मोबाइल में ऐप इनस्टॉल करते समय यह ध्यान रखे की आपको वाट्सऐप बिज़नेस ऐप इनस्टॉल करना है, यह ट्रिक आम वाट्सऐप के लिए यूज़फूल नहीं है ।

यह स्टेप्स फॉलो करना है जरुरी –

whats app from landline number
Computertshala.com

  • सबसे पहले एक चालू लैंडलाइन नंबर की आवश्यकता होगी ।
  • इसके बाद बिज़नेस वाट्सऐप (WA Business) को मोबाइल में इनस्टॉल करिए ।
  • अब आपको ओटीपी बेस्ड रजिस्ट्रेशन के लिए पूछा जाएगा ।
  • कोड (+91) सिलेक्ट करने के बाद,  लैंडलाइन नंबर को शहर के STD कोड के साथ लिखना पड़ेगा । STD कोड से 0 को हटा दे ।
  • नंबर इन्सर्ट करने के बाद, आपको एक OTP नंबर भेजा जाएगा जो की लैंडलाइन नंबर की वजह से नहीं आ पाएगा, OTP कोड का टाइम निकल जाने के बाद  “Call me”  को सिलेक्ट करे, वेरिफिकेशन के लिए 
Also Read-  इन तरीको से ढूंढे जा सकते है Hidden cameras
LinkdIn पर Account कैसे बनाये और इसके फायदे 
whats app verification
Computersala.com
  • अब आपके पास वेरिफिकेशन के लिए एक कॉल आएगा यह आपको 6 डिजिट का OTP नंबर देगा, इसे लिखे और वेरीफाई करे ।
  • अब ऐप स्टार्ट करने के लिए रेगुलर प्रोसेस को फॉलो करे ।


इस ऐप के ख़ास फायदे –

business whats app
Computershala.com


  • इस ऐप का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसकी help से आप अपना नंबर अजनबियों को देने से बच सकते है, क्युकी वाट्सऐप ग्रुप के द्वारा हमारा मोबाइल नंबर अजनबी लोगो के पास भी चला जाता है ।
  • इसमें आप ऑटोमेटेड रिप्लाई का यूज़ भी कर सकते है, और इसमें मेसेजेस को मैनेज करने के कई ऑप्शन मौजूद है ।

You may also like...