New Language सीखने के लिए Best है यह Apps !
कुछ लोगो में नयी-नयी चीजो को सीखने की बहुत ज्यादा चाह होती है । जैसे कुछ लोगो New Language सीखने का Craze होता है । क्युकी New Language सीखना बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है । यह आपके Knowledge के साथ -साथ आपके Future और Career के लिए भी काफी beneficial होता है । ऐसे बहुत सारे Apps और Websites है जिससे की आप New Language सीख सकते है । आज हम आपको ऐसे ही कुछ 5 Best Language Learning Apps in hindi Apps के बारे में बताएँगे जिसे की आप New Languages सीख सकते है ।
Also See : Best Apps to Work from Home in simple way
5 Best Language Learning Apps in hindi :
1. Duo-lingo App –
Duo-lingo एक बहुत ही Successful और Popular App है, जिसने Gamification और Language Learning को Merge किया है । Duo-lingo App का एक unique concept है । और यह बहुत ही easy-to-use है । यह app उन लोगो के लिए है, जो नयी भाषा सीखना चाहते है । इसका course नेटिव स्पीकर्स द्वारा बनाया गया है । ये Algorithm based नहीं है । यह App बिलकुल फ्री है, यह 25 languages ऑफर करता है । और English बोलने वाले learners इससे other language भी सीख सकते है ।
Download Duo-lingo App
2. Hello Talk App –
Hello Talk App की हेल्प से आप कोई भी Foreign language सीख सकते है । इस App का उद्देश्य आपके Speaking Practice को आसान और सुविधाजनक बनाना है । इसमें whats app जैसी chats भी होती है तो New Language सीखने के हिसाब से ये app भी आपके लिए बेस्ट है ।
3. Mind snacks App –
Duo lingo App ने Gamification और Language Learning को Merge किया है । लेकिन Mind snacks App का स्तर इससे उपर है । Mind snacks App आपको 7 Languages ऑफर करता है । इसमें Spanish, Italian, Portuguese, Japanese and Chinese । अगर आप एक टाइम में कई सारी भाषाए सिखने की चाह रखते है तो यह आपके लिए बेस्ट ऐप है इसकी हेल्प से आप अपनी प्रोग्रेस भी देख सकते है ।
Download Mind snacks App
4. Busuu App –
Busuu App एक Social Language Learning App है । यह web, android और iOS पर उपलब्ध है । यह present में 12 languages का support करता है । और यह फ्री ऐप है इसमें नेटिव स्पीकर्स के द्वारा dialogue record किये जाते है जिससे की आपको new language को सीखने में आसानी होती है ।
Download Busuu App
5. Babbel App –
Babbel App से अगर आप कोई भी New Language सीखना चाहते है, तो आपको इसका subscription लेना होगा । क्युकी यह एक Subscription based service है । इसे 2008 में खोजा गया था इसका मुफ्त संस्करण 40 वर्गों के साथ आता है । इसमें आपको पैसे नहीं देने होते है अगर आपने किसी language को सीखना start किया था । और फिर अचानक से बंद कर दिया तो babbel app की हेल्प से आप उसी level से language को फिर से सीखना start कर सकते है ।