1 मिनट में रिपेयर करे, स्लो रिस्पोंस दे रही फोन की Touch Screen को
हमारा स्मार्टफ़ोन कई बार हैंग हो जाता है, जिससे वह लेट रिस्पोंस देता है और वाट्सऐप, म्यूजिक , विडियो और बाकी कई ऐप्स को स्क्रॉल करने पर वह अटक –अटक कर रिस्पोंस देते है । इस तरह की प्रॉब्लम कई कारणों से आ सकती है जैसे की फ़ोन के गिरने से, फ़ोन में वायरस आ जाने से । इस तरह की परेशानी को दूर करने के लिए टचस्क्रीन रिपेयर (Touch Screen Repair) ऐप यूज़ किया जा सकता है, बस आपको इस ऐप में दिए गए निर्देशों को फॉलो करना है, आपकी स्क्रीन 1 मिनट में सही हो जाएगी ।
Touch Screen Repair App –
- यह ऐप आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री इनस्टॉल कर सकते है ।
- इसका मिनिमम साइज़ 1.1 MB का होता है ।
- इसे 50 लाख से ज्यादा बार इनस्टॉल किया जा चूका है ।
- इस ऐप को एंड्राइड वर्जन 4.0.3 आइसक्रीम सैंडविच और उससे अपडेट पर इनस्टॉल कर सकते है ।
- ऐप को 185,945 यूज़र्स ने 4.5 स्टार रेटिंग दी है ।
यह भी पढ़े – भूल गये है फ़ोन स्क्रीन लॉक, ऐसे तोड़े
Screen के लेट रिस्पोंस के कारण –
- आपके फ़ोन की मेमोरी में कम स्पेस का होना ।
- फ़ोन में हैवी ऐप्स को इनस्टॉल करना ।
- अगर आपका फ़ोन लगातार यूज़ हो रहा हो तब हीट के कारण ।
- अगर आपके फ़ोन में वायरस आ गए हो ।
Also Read- इन तरीको से ढूंढे जा सकते है Hidden cameras
LinkdIn पर Account कैसे बनाये और इसके फायदे
Touch Screen Repair App के Features –
- यह ऐप स्क्रीन के टच लेग्स को रिमूव करके इसे इमप्रूव कर देता है ।
- इस प्रोसेस के बाद स्क्रीन का टच फ़ास्ट रिस्पांस करने लगता है ।
- यह लाइट ऐप है, जिसमे अनवांटेड ग्राफ़िक्स भी नहीं है
अपने स्मार्टफ़ोन की टचस्क्रीन को ऐसे फ़ास्ट करे –
- Touch Screen Repair App एक फ्री ऐप है ।
- इसे आप प्ले स्टोर से फ्री इनस्टॉल कर सकते है ।
- ये 6 MB क ऐप है इसलिए यह ज्यादा स्पेस भी नहीं लेता है ।
- ऐप को ओपन करे ।
- आपको एक मेसेज आएगा जिसमे इसकी वोर्किंग प्रोसेस और बेस्ट रिजल्ट के बारे में पूरी जानकारी होगी।
- अब ऐप को स्टार्ट कीजिये ।
- स्टार्ट पर टैब करने पर एक नया मेसेज मिलेगा ।
- इसमें आपको यूज़ करने के टिप्स दिए जाएंगे ।
- अब आप ग्रीन एरिया के सेन्टर में टैब करना है ।
- रिपेयर की प्रोसेस शुरू हो जाएगी, एक– एक करके चारो एरिया में टैब कीजिये ।
- यहाँ पर आपको जल्दी से टैब करना होता है ।
- जब प्रोसेस पूरी हो जाएगी, तब आपको यह आपके स्मार्ट फ़ोन के मॉडल और ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी देता है ।
- लास्ट में सक्सेस क़ा MSG आता है ।