सिर्फ एक इमेज Google Search पर अपलोड करके जानिये उससे रिलेटेड सारी डिटेल्स
computershala.com |
गूगल का सर्च मैकेनिज्म इतना ज्यादा एडवांस्ड और शानदार हो गया है की अब अगर आपको गूगल पर कुछ सर्च करना है तो आपको कुछ टाइप करने की भी जरुरत नहीं है, सिर्फ और सिर्फ एक इमेज को गूगल पर डालकर आप उस इमेज से सम्बंधित सारी जानकारी का पता लगा सकते है ।
मतलब की आप सिर्फ एक इमेज से भी गूगल पर सर्च कर सकते है आपको कुछ भी टाइप करने की कोई जरुरत नहीं है इस टूल का यूज़ बहुत से कामो में किया जाता है ।
Also Read- इन्टरनेट के बिना यूं चलाये ऑफलाइन जीमेल
Google Image Search दो टाइप से काम करती है ।
Upload File (अपलोड फाइल) ।
Drag and drop file (ड्रैग एंड ड्राप फाइल) ।
Upload File ऑप्शन का यूज़ कैसे करे –
Computershala.com |
ड्रैग एंड ड्राप फाइल ऑप्शन क यूज़ करने के लिए image.google.com पर जाइए, और सर्च बॉक्स पर बने हुए कैमरा के आइकॉन को क्लिक कीजिये, इसके बाद Upload an image ऑप्शन पर जाइए ब्राउज करके अपने कंप्यूटर से किसी भी image file open कीजिये । बस इतना करते ही आपको इस इमेज से रिलेटेड सारी इमेजेस और जानकारी मिल जाएगी ।
Also Read- ऐसे बचे हानिकारक Mobile Radiation से
Also Read- ऐसे बचे हानिकारक Mobile Radiation से
Drag and drop file ऑप्शन का यूज़ कैसे करे –
Computershala.com |
अपलोड फाइल ऑप्शन क यूज़ करने के लिए image.google.com पर जाइए, और अपनी डेस्कटॉप पर पड़ी किसी भी इमेज को लीजिये और सर्च बॉक्स में डाल दीजिये, इससे गूगल आपकी इमेज से मिलती जुलती या सम्बंधित सारी इमेज को रिजल्ट में दिखा देगा इससे आपको उस इमेज से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने में भी आसानी होगी ।