भूल गए है स्मार्टफ़ोन का स्क्रीन लॉक, ऐसे तोड़े
computershala.com |
आजकल हर व्यक्ति अपने फ़ोन मे पासवर्ड लगा कर रखता है, ताकि कोई भी व्यक्ति उसकी पर्सनल चैट और फोटोज ना देख पाए । लेकिन कई बार हम अपने फ़ोन में लॉक लगाकर पैटर्न भूल जाते है,
तो हम जानते है ऐसी आसान सी ट्रिक्स के बारे में जिससे हम बिना किसी को पैसे दिए अपना लॉक खोल सकते है ।
फैक्ट्री डाटा रिसेट –
- फैक्ट्री डाटा रिसेट पैटर्न लॉक को खोलने क आसान तरीका है ।
- लेकिन याद रखिये की इससे आपका सारा डाटा डिलीट हो जाएगा ।
- सबसे पहले फ़ोन को ऑफ करे ।
- अब वॉल्यूम अप, होम बटन और ऑन बटन को एक साथ दबाये ।
- अब आपको कुछ आप्शन दिखाई देंगे ।
- इसमें से Wipe data/Factory reset > Reboot system now पर क्लिक करके, फ़ोन को reset कर सकते है ।
- अब आपका फ़ोन अनलॉक हो जाएगा ।
- बस आपका सारा डाटा डिलीट हो जाएगा ।
फ़ॉरगेट पैटर्न फीचर की हेल्प से –
- अगर आपके पास इन्टरनेट है, और आपका डाटा कनेक्शन ऑन है तो आप आसानी से अपने स्मार्टफ़ोन को अनलॉक कर सकते है ।
- सबसे पहले अपने फ़ोन में 5 बार गलत पैटर्न ड्रा करे ।
- अब आपको नोटिफिकेशन आएगा की 30 सेकंड बाद ट्राय करे ।
- इसमें अपना जीमेल अकाउंट और पासवर्ड डालिए, जो आपने अपने लॉक्ड फ़ोन में डाला था ।
- बस अब आप नया पैटर्न लॉक सेट कर सकते है ।