X
    Categories: All Post

आपके मोबाइल की बैटरी भी हो जाती है जल्दी खत्म, अपनाए यह 3 टिप्स !


आपके मोबाइल की बैटरी भी हो जाती है जल्दी खत्म, अपनाए यह 3 टिप्स !

computershala.com


आजकल सभी के पास मोबाइल है बच्चे हो या बुजुर्ग और आज की युवा पीढ़ी तो इसके बिना रह ही नहीं सकती, और इन्टरनेट का इस्तेमाल भी सभी करते है ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी तब आती है, जब आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है क्युकी लगातार नेट चलने की वजह से आपको बैटरी चार्ज करने का ध्यान ही नहीं रहता ।


अगर आप चाहते है की आपके फ़ोन की बैटरी जल्दी से खत्म ना हो, तो बस इस आसान से तीन स्टेप्स को अपनाकर आप अपने मोबाइल की बैटरी को लम्बे समय तक बिना चार्ज किये यूज़ कर सकते है ।


Also Read- इन्टरनेट के बिना यूं चलाये ऑफलाइन जीमेल

ऐसे बचे हानिकारक Mobile Radiation से 



यह है वो आसान से तीन स्टेप्स


पहलेस्टेप की बात करे तो वो है आपके स्मार्ट फ़ोन की ब्राइटनेस । आप अपने फ़ोन की ब्राइटनेस को कभी भी ज्यादा नहीं रखे क्युकी सबसे ज्यादा बैटरी फ़ोन की ब्राइटनेस से ही खत्म होती है, आप अपने स्मार्ट फ़ोन की ब्राइटनेस को ऑटोमोड पर रखिये इससे इंडोर और आउटडोर में आपको ब्राइटनेस कम या ज्यादा करने की जरुरत नहीं पड़ेगी और जब भी आप आउटडोर में इन्टरनेट का यूज़ करेंगे तब स्क्रीन की ब्राइटनेस अपने आप एडजस्ट हो जाएगी और बैटरी भी जल्दी खत्म नहीं होगी ।




computershala.com


दूसरीस्टेप्स यह है की आप अपने मोबाइल का डाटा हमेशा चालू करके नहीं रखे ऐसे में आपके फ़ोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है और आपको पता भी नहीं चलता ।  जब भी आपको कोई जरुरत हो या आपको नेट का यूज़ करना हो तभी डाटा ऑन करे इसके साथ-साथ आप अपने मोबाइल का WiFi और GPS बंद करके रखे इससे आपके फ़ोन की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी ।



computershala.com



Also Read- सिर्फ एक इमेज Google Search पर अपलोड करके जानिये उससे रिलेटेड सारी डिटेल्स



तीसरेस्टेप की बात करे तो आप अपने फ़ोन को रेगुलर पैटर्न पर चार्ज करे । जैसे की अगर आपके फ़ोन की बैटरी 30 % से कम ना हो, तब तक चार्ज ना करे और अपने मोबाइल की बैटरी को 90% तक ही चार्ज करे  । और अपने ओरिजिनल चार्जर से ही अपना मोबाइल चार्ज करे इससे आपके मोबाइल की बैटरी की लाइफ बढ़ेगी ।



computershala.com



Must Read- 

girjesh: