अपनाए यह ट्रिक जब मोबाइल साइलेंट मोड पर हो या खो जाए



अपनाए यह ट्रिक जब मोबाइल साइलेंट मोड पर हो या खो जाए 

apps to find lost mobile
computershala.com

कई बार हम अपना मोबाइल साइलेंट मोड पर रखकर भूल जाते है, और ऐसी जगह रख देते है की खोजना बहुत मुश्किल हो जाता है 

सके लिए एक ऐसी ट्रिक है ,जिससे आप अपना मोबाइल आसानी से खोज सकते है इसके लिए आपको एंड्राइड डिवाइस मेनेजर क यूज़ करना होगा ।


गूगल आईडी से एक्सेस करके आप अपना मोबाइल ढूँढ सकते है –
kaise dhundhe guma hua mobile
computershala.com


इसके लिए आपको किसी दुसरे मोबाइल में इन्टरनेट ब्राउज़र ओपन करना होगा ।

अब टाइप करे  “Find my phone through Android device manager” ।

गूगल आईडी में साइन इन करने करे और उसी आईडी क यूज़ करे जो आपके phone की है ।

एक्सेप्ट कीजिये यहाँ पर आपको रिंग, लॉक और इरेज ऑप्शन मिलेंगे ।  रिंग ऑप्शन को सिलेक्ट करे।

other दो ऑप्शन को आप अपना मोबाइल चोरी होने और लॉक या डाटा को इरेज करने के लिये उपयोग कर सकती है ।




You may also like...